Sunday, April 2, 2023
Homeछत्तीसगढ़कोरबाबीसीसी न्यूज़24 : छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरबा के एडवांस डाइग्नोस्टिक सेंटर...

बीसीसी न्यूज़24 : छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरबा के एडवांस डाइग्नोस्टिक सेंटर को कोविड ट्रू नॉट टेस्टिंग की मिली अनुमति…..जाँच रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर

कोरबा (बीसीसी न्यूज़24): छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने निजी पैथोलॉजी लैब को भी कोविड जाँच की अनुमति दी है, इसी कड़ी में कोरबा के एडवांस डाइग्नोस्टिक सेंटर को कोविड-19 की जाँच ट्रू नॉट विधि से सेम्पल की जाँच करने की अनुमति मिल गयी है अब कोरबा के एक मात्र एनएबीएल लैब एडवांस डाइग्नोस्टिक सेंटर में ट्रू नॉट कि पद्धत्ति से कोविड-19 कि जाँच हो सकेगी। ज्ञात हो की छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा बिलासपुर संभाग में एक निजी एनएबीएल लैब कोरबा के एडवांस डाइग्नोस्टिक सेंटर को ही रेपिड टेस्ट की अनुमति दी गयी थी। जहां ट्रांसपोर्ट नगर में संचालित एडवांस डाइग्नोस्टिक सेंटर में सुचारु रूप से जाँच की जा रही है। अब यह माना जा सकता है कोविड-19 ट्रू नॉट टेस्टिंग कि जाँच कोरबा में प्रारम्भ होने से लोगो को अब बड़ी राहत मिलेगी रेपिड टेस्ट से कन्फ्यूज़न को लेकर लोग काफी परेशान थे। कोविड-19 ट्रू नॉट टेस्टिंग से लोगो को अब कोरोना कि कितनी मात्रा शरीर में है इसकी लोगो को पूरी जानकारी मिल पायेगी। साथ ही जाँच रिपोर्ट में हो रहे विलम्ब में अब विराम लग पायेगा। वही जाँच रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर प्राप्त हो सकेगा। कोरोना के संक्रमण तेजी से शहर में फैलता जा रहा है जो आज कम्युनिटी ट्रान्समिशन स्टेज में पहुंच गया है। शहर में ट्रू नॉट विधि से सेम्पल की जाँच करने की अनुमति मिलने से लोगो को काफी राहत मिलेगी, जिससे संक्रमण को फैलने से रोकने में सहायक सिद्ध होगा। लैब को शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करना अनिवार्य होगा। वहीं शासन द्वारा जारी शुल्क लिया जायेगा। इसके अलावा राज्य में कही भी कोविड-19 जाँच कि अनुमति भी एनएबीएल लैब कोरबा के एडवांस डाइग्नोस्टिक सेंटर को दिया गया है। जो किसी भी जिले में आरटीपीसीआर एवं ट्रू नॉट जाँच हेतु सेम्पल कलेक्शन किया जा सकेगा। इसके लिए पृथक से अनुमति प्राप्त करने कि आवश्यकता नहीं होगी।

RO NO. Samvad 12338/11
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Related News

Most Popular