Tuesday, March 28, 2023
Homeछत्तीसगढ़रायपुरबीसीसी न्यूज़ 24 : रायपुर में हालात चिंताजनक, कोरोना पॉजीटिव मरीज बिना...

बीसीसी न्यूज़ 24 : रायपुर में हालात चिंताजनक, कोरोना पॉजीटिव मरीज बिना मास्क लगाए टहल रहे थे, रोकने पर दिखाई धौंस, पुलिस ने दर्ज किया केस

फोटो आरंग थाने की है। पुलिस ने इस मामले में जानकारी जिला प्रशासन को भी दी है, अब संक्रमित युवकों को कोविड सेंटर में रखने की तैयारी है।

  • होम आईसोलेशन के दौरान बड़ी लापरवाही उजागर
  • रायपुर में हैं 10367 एक्टिव कोरोना मरीज
- Advertisement -

बीसीसी न्यूज़24 : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बीती रात से 1 लाख के पार हो चुकी है। मगर अब भी लापरवाही का खेल नहीं थम रहा। आरंग थाने में लापरवाही की खतरनाक शिकायत आई है। यहां समोदा गांव में दो कोरोना पॉजीटिव मरीज बिना मास्क लगाए घूम रहे थे। जब इन्हें रोका गया तो उल्टे मारपीट की धौंस दिखाई। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो अब इस केस में एफआईआर की गई है। रायपुर में इस वक्त 10 हजार 367 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं।

आरंग पुलिस के मुताबिक कोरोना संक्रमित दो युवकों की जानकारी गांव के कोटवार (पंचायत स्तर का सुरक्षाकर्मी) रवि रात्रे के पास थी। उसने दोनों को गली में घूमते देखा। रवि ने दूर से ही युवकों को घर जाने और मास्क पहनने को कहा, तो पॉजीटिव युवकों ने उसे ही धमका दिया। अब पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है। पॉजीटिव युवकों को कोविड सेंटर ले जाने की तैयारी है। रायपुर के शहरी इलाके में राजेंद्र नगर में सुशांत गजेंद्र नाम के युवक पर लॉकडाउन उल्लंघन करने का केस दर्ज किया गया है।

RO NO. Samvad 12338/11
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Related News

Most Popular