कोरबा(बीसीसी न्यूज़24): कोरबा में कोरोना की रफ़्तार कम होने का नाम ही नहीं ले रही है आज कोरबा में 160 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है जिसमे कोरबा टाउन के अलावा अग्रोहा मार्ग,सिटी कोतवाली, डीडीएम स्कूल, दर्री रोड,बुधवारी बाजार निहारिका दीपका, पाली, भैसमा सहित जिले में 160 नए मरीजों की पुष्टि की गयी है
