(बीसीसी न्यूज़24): श्यांग थाना अंतर्गत चिर्रा के बड़े झाड़ के जंगल मद के सरकारी जमीन को ऑनलाइन पटवारी लॉगिन आईडी में छेड़छाड़ करते हुए अपने नाम से करने के बाद फर्जी कागजात तैयार करके दूसरे लोगों को बेचने का मामला आया था। चिर्रा (बरपाली) के पटवारी भूपेंद्र सिंह मरकाम ने ऐसे 2 मामले की लिखित शिकायत श्यांग थाना में की थी। इसमें जोगीपाली (करतला) निवासी मंगल सिंह द्वारा खरसिया निवासी अमन अग्रवाल व चिर्रा निवासी रविकुमार निर्मलकर द्वारा सरकारी जमीन को अपने नाम से चढ़ाकर जांजगीर-चांपा जिले के सक्ती थाना अंतर्गत चरमवाह गांव के भुवन लाल पटेल की पत्नी और बेटी को बेचना बताया था। पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज करके जांच की। इसमें अपराध पाए जाने पर रविवार को पुलिस ने दोनों मामलों के आरोपी मंगल सिंह व रविकुमार निर्मलकर को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को कोर्ट पेश किया गया, जहां से न्यायिक रिमांड पर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
