बीसीसी न्यूज़24: कटघोरा वन मंडल के पसान क्षेत्र में घूम रहे हाथियों के झुंड ने सेमरा गांव में दूसरे दिन भी दो मकानों को तोड़कर घर में रखे धान और चावल को खाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने भागकर अपनी जान बचाई। रविवार की रात भी हाथियों ने 4 मकानों क्षतिग्रस्त कर दिया था। साथ ही धान की फसल को चौपट कर दिया है। पसान क्षेत्र में हाथी दूसरे सप्ताह भी जमे हुए हैं। सेमरा के साथ ही बनिया में हाथियों ने उत्पात मचाया था। ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग के अधिकारी मुनादी करने के बाद चले जाते हैं। जब नुकसान हो जाता है उसे देखने आते हैं। साथ ही मुआवजा के लिए आंकलन की बात कहते हैं, लेकिन मुआवजा नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि वन विभाग की टीम मुनादी कराते हुए हाथियों से बचने के लिए स्वयं ही हटने के कहते हैं। किसी तरह का नुकसान होने पर सरकारी दर पर मुआवजा देने की बात कही जाती है। लेकिन हाथी उत्पात रोकने में वन अमला सफल नहीं है।
