Sunday, May 28, 2023
Homeकवर्धाबीसीसी न्यूज़24 : पुलिस विभाग की ताबातोड़ कार्यवाही, तीन जुवाड़ीयो के पास...

बीसीसी न्यूज़24 : पुलिस विभाग की ताबातोड़ कार्यवाही, तीन जुवाड़ीयो के पास से 1000 रूपये एवं एक अन्य के पास से 1340 रूपये ओर सट्टा पट्टी जब्त

कवर्धा(bccnews24): लोहारा थाना क्षेत्र के अवैध आपराधिक गतिविधियों पर लोहारा पुलिस की लगातार कार्यवाही
सट्टापट्टी लिखते एक सटोरिया गिरफ्तार 1340 रूपये नगद एवम सट्टा पट्टी जब्त,
दुसरे प्रकरण मे तीन जुवाडी के पास से 1000 रूपये जप्त किया गया पुलिस अधीक्षक के.एल.ध्रुव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, उप पुलिस अधीक्षक बी.आर.मण्डावी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अनिल शर्मा के द्वारा थाना क्षेत्र मे लगातार अवैध गतिविधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे उडिया खुर्द मे सट्टा पट्टी लिखते अशोक गेंड्रे पिता संतराम गेंड्रे उम्र 30 साल साकिन उडिया खुर्द को रंगे हाथ पकड़ कर 1340 रूपये नगद एवम 02 नंग सट्टा पट्टी जब्त कर जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई । दुसरे प्रकरण मे ग्राम कुवरअक्षरीया सिंघनगढ मे जुवाडीयान,परमानंद निषाद पिता नारद उम्र 22 साल यशवत कुमार पिता रामा राम सेन उम्र 32 साल,सजीम खान पिता फलीलखान उम्र 28 साल सभी साकिनान ग्राम सिंघनगढ को रंगे हाथ जुआ खेलते पकडा गया जिनके पास एंव फड से 1000 रूपय एंव 52 पत्ती तास जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया इसी तरह लगातार थाना क्षेत्र मे अवैध जुआ सट्टा,आबकारी एक्ट की कार्यवाही की जा रही है लगातार थाना लोहारा का अभियानजारी है।

RO NO. Samvad 12338/11
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Related News

Most Popular