Sunday, October 1, 2023


Homeछत्तीसगढ़रायपुरबीसीसी न्यूज़24 : मयंक चतुर्वेदी सहायक कलेक्टर बनाये गये.. पेंड्रा रोड...

बीसीसी न्यूज़24 : मयंक चतुर्वेदी सहायक कलेक्टर बनाये गये.. पेंड्रा रोड में SDM की संभाल रहे थे जिम्मेदारी

रायपुर 27 सितंबर 2020 (बीसीसी न्यूज़24) :  IAS मयंक चतुर्वेदी को राज्य सरकार ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले का नया सहायक कलेक्टर बनाया गया है। 2017 बैच के आईएएस मयंक चतुर्वेदी अभी पेंड्रारोड में बतौर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के तौर पर पदस्थ थे। जीएडी ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है।

इससे पहले कल ही देर रात राज्य सरकार ने आईएएस शिखा राजपूत को संचालक आर्थिक एवं सांख्यिकी का एडिश्नल चार्ज दिया था। 2008 बैच की महिला आईएएस अब तक सिर्फ नाप तौल विभाग का जिम्मा संभाल रही थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Related News

Most Popular