
रायपुर 27 सितंबर 2020 (बीसीसी न्यूज़24) : IAS मयंक चतुर्वेदी को राज्य सरकार ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले का नया सहायक कलेक्टर बनाया गया है। 2017 बैच के आईएएस मयंक चतुर्वेदी अभी पेंड्रारोड में बतौर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के तौर पर पदस्थ थे। जीएडी ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है।
- Advertisement -
इससे पहले कल ही देर रात राज्य सरकार ने आईएएस शिखा राजपूत को संचालक आर्थिक एवं सांख्यिकी का एडिश्नल चार्ज दिया था। 2008 बैच की महिला आईएएस अब तक सिर्फ नाप तौल विभाग का जिम्मा संभाल रही थी।
