Monday, September 9, 2024
Homeछत्तीसगढ़रायपुरबीसीसी न्यूज़24: रायपुर एम्स में चोरी, जूनियर डॉक्टर का लैपटॉप, पर्स और...

बीसीसी न्यूज़24: रायपुर एम्स में चोरी, जूनियर डॉक्टर का लैपटॉप, पर्स और आईपैड हॉस्टल से हुआ गायब

  • कुछ वक्त पहले एम्स के ब्लड बैंक के लॉकर से रुपए चोरी होने का मामला भी आया था सामने
  • कोविड इलाज के दौरान यहां से एक व्यक्ति के सुसाइड करने और मरीज के लापता होने का मामला भी हो चुका है उजागर

रायपुर एम्स में एक बार फिर चोरी की घटना हुई। इस बार चोर एम्स के उस हॉस्टल तक घुस आए जहां जूनियर डॉक्टर्स रहते हैं। खास बात यह है कि एम्स प्रबंधन हमेशा यहां की सुरक्षा व्यवस्था के बेहतर होने का दम भरता है। चोर ने इस बार गोरखपुर के रहने वाले एक जूनियर डॉक्टर को अपना निशाना बनाया है। आशुतोष कुशवाहा नाम के जूनियर डॉक्टर ने अपना सामान चोरी होने की शिकायत आमानाका पुलिस थाने में दर्ज करवाई है।

एफआईआर के मुताबिक नाइट ड्यूटी के बाद कमरे में आकर जूनियर डॉक्टर आराम कर रहे थे। जब शाम को अपने लैपटॉप पर कुछ काम करना चाहा तो देखा वो तो गायब है। खोजना शुरू किया तो पता चला कि आईपैड और पर्स समेत सारे दस्तावेज भी नहीं हैं। हड़बड़ा कर उन्होंने आस-पास के कमरों में देखा दोस्तों से पूछा, मगर कुछ पता नहीं चल सका। अब इस मामले की जांच पुलिस कर रही है। बीते 24 अगस्त को एम्स के ब्लड बैंक के लॉकर से 38 हजार रुपए चोरी हो गए थे। महिला नर्सिंग स्टाफ ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की थी, इस केस में भी जांच चल ही रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular