लखनऊ के अलीगंज से एक ऐसी घटना सामने आई, जहां पर 70 साल के कोरोना मरीज सुशील कुमार श्रीवास्तव को लेकर उनके परिजन कार में ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ इधर- उधर अस्पतालों के चक्कर काटते रहे, लेकिन उन्हें किसी भी अस्पताल में बेड नहीं मिला। जिसकी वजह से उन्हें घर वापस लौटना पड़ा। सुशील शुगर और बीपी के मरीज है, बुधवार को उन्हें अचानक सांस लेने में दिक्कत हुई तो परिजन उन्हे तुरंत विवेकानंद अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने कोविड-19 जांच के बिना देखने से मना कर दिया। इस दौरान बेटा ऑक्सीजन सिलेंडर कार में रखकर बुजुर्ग पिता को शहर के हर अस्पताल में घूमता रहा।