Tuesday, March 28, 2023
Homeछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़: ऋचा जोगी का जाति प्रमाण पत्र हुआ निलंबित ..ज़िला स्तरीय...

ब्रेकिंग न्यूज़: ऋचा जोगी का जाति प्रमाण पत्र हुआ निलंबित ..ज़िला स्तरीय छानबीन समिति ने की बड़ी कार्यवाही….

मुंगेली,15 अक्टूबर 2020।कद्दावर नेता रहे अजीत जोगी की बहू श्रीमती ऋचा जोगी का जाति प्रमाण पत्र ज़िला स्तरीय छानबीन समिति ने निलंबित कर दिया है। ज़िला स्तरीय छानबीन समिति ने अब से कुछ देर पहले उक्ताशय की जानकारी दी है।
ज़िला स्तरीय छानबीन समिति की ओर से ADM नशीने ने बताया
“ऋचा रुपाली साधू से जाति प्रमाण पत्र के संबंध में अभिलेख और जवाब माँगा गया था, उनके द्वारा प्रस्तुत जवाब समिति को संतुष्ट नहीं करता है, इसलिए ऋचा रुपाली साधू का जाति प्रमाण पत्र निलंबित किया गया है”
विदित हो कि राज्य सरकार ने जाति प्रमाण पत्र के छानबीन के लिए ज़िला स्तर पर समिति का गठन किया है और उसे निरस्त करने का नही, जाति प्रमाण पत्र को निलंबित करने का अधिकार है।
हालाँकि मुंगेली जिला प्रशासन की इस जाति प्रमाण पत्र छानबीन समिति ने फैसला अब से कुछ देर पहले सार्वजनिक किया है, लेकिन प्रदेश में इस बात के पुष्ट संकेत थे कि अंततः ज़िला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र छानबीन समिति ऋचा रुपाली साधू का जाति प्रमाण पत्र निलंबित करेगी और अभिलेखों को सौंपने के लिए जो अतिरिक्त समय माँगा गया है, वह नहीं दिया जाएगा।

RO NO. Samvad 12338/11
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Related News

Most Popular