Sunday, April 2, 2023
Homeछत्तीसगढ़भाजपा नेता और पूर्व IAS अधिकारी ओपी चौधरी में कोरोना के लक्षण;...

भाजपा नेता और पूर्व IAS अधिकारी ओपी चौधरी में कोरोना के लक्षण; ट्वीट कर कहा- बुखार और बॉडी पेन है, मेरे संपर्क में आये सभी साथियों से अपील है कि वे भी ऐतिहात बरतें…

रायपुर 5 अक्टूबर 2020। पूर्व IAS और BJP नेता ओपी चौधरी की IRS पत्नी डॉक्टर अदिति की कोरोना रिपोर्ट पोजेटिव आयी है। वही ओपी चौधरी में भी कोरोना के लक्षण हैं। हालांकि अभी तक उन्होंने अपना टेस्ट नहीं कराया है।ओपी चौधरी ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। ओपी चौधरी ने ट्वीट कर बताया है कि

- Advertisement -

“मेरी वाइफ डॉ० अदिति का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।आज मुझे भी फीवर और बॉडी पेन हो रहा है।मैं भी जल्द टेस्ट करवाऊंगा ।
इन परिस्थितियों में मेरे संपर्क में आये सभी साथियों से अपील है कि वे आवश्यक ऐतिहात बरतें।कृपया सभी अपना ध्यान रखें”

आपको बता दें कि 2005 बैच के IAS रहे ओपी चौधरी ने चुनाव के ठीक पहले कलेक्टर पद से इस्तीफा से दिया था, जिसके बाद वो खरसिया से चुनाव लड़े थे, लेकिन वो उमेश पटेल आए चुनाव हार गए। पार्टी ने उन्हें हाल ही में संगठन में नई जिम्मेदारी दी है।

RO NO. Samvad 12338/11
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Related News

Most Popular