Thursday, June 8, 2023
Homeछत्तीसगढ़कोरबाभाजपा नेता और हथकरघा संघ के पूर्व अध्यक्ष संतोष देवांगन की हुई...

भाजपा नेता और हथकरघा संघ के पूर्व अध्यक्ष संतोष देवांगन की हुई कोरोना से मौत; 6 दिन पहले हुए थे संक्रमित, रायपुर में ली अंतिम सांस…

भाजपा नेता और हथकरघा संघ के पूर्व अध्यक्ष संतोष देवांगन 6 दिन पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे।  उन्हें बिलासपुर के  सिम्स में भर्ती कराया गया । लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नही हुआ। गहन इलाज के लिये  उनको रायपुर रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गई।

प्रदेश में मिले 2846 संक्रमित

छत्तीसगढ़। कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन के अनुसार आज कुल 2,846 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है. और 2,677 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। बता दें कि राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 1,03,828 व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 26,777 है।

RO NO. Samvad 12338/11
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Related News

Most Popular