जगदलपुर। बस्तर में एक भाजपा नेता की गिरफ्तारी की खबर है। भाजपा नेता के साथ एक अन्य आरोपी को भी पुलिस ने अरेस्ट किया है।
सूत्रों के अनुसार बस्तर के बकावंड क्षेत्र के भाजपा नेता व जनपद पंचायत सदस्य सुनील सेठिया और सहयोगी उमेश महाजन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों आईपीएल सट्टा-पट्टी में लिप्त थे।
आरोपियों के पास से 30 हजार नकद, 7 मोबाइल, 1 टीवी व डेढ़ करोड़ की सट्टा-पट्टी जब्त की गई है। यह कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है।
