गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। मरवाही के उपनिर्वाचन के लिए बुधवार को दो नामांकन पत्र दाखिल किये गए। बुधवार को इंडियन नेशनल कांग्रेस कृष्ण कुमार ध्रुव और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की ऋतु पेन्द्राम ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं अब तक 14 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र खरीदा है। भाजपा के सूत्रों के अनुसार, प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह आज नामांकन दाखिल करेंगे। प्रदेश के लगभग सभी बड़े भाजपा नेताओं के उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया जाएगा। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मरवाही चुनाव के प्रभारी अमर अग्रवाल, सह प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी, विधायक नारायण चंदेल सहित बड़ी संख्या में बीजेपी नेता शामिल होंगे। इस मौके पर नामांकन रैली की भी तैयारी की गई है।
