देश को करीब 2 महीने बाद नए मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) मिल गए हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को पूर्व सेवानिवृत अधिकारी यशवर्धन कुमार सिन्हा को मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) के तौर पर शपथ दिलाई.
नई दिल्ली: देश को करीब 2 महीने बाद नए मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) मिल गए हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को पूर्व सेवानिवृत अधिकारी यशवर्धन कुमार सिन्हा को मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) के तौर पर शपथ दिलाई.
अगस्त से खाली पड़ा था CIC
बता दें कि बिमल जुल्का का कार्यकाल पूरा होने के बाद CIC का पद इस साल 26 अगस्त से खाली पड़ा था. नए CIC बनने वाले यशवर्धन कुमार सिन्हा इससे पहले केंद्रीय सूचना आयोग में ही सदस्य थे. उन्होंने पिछले साल एक जनवरी को सूचना आयुक्त का पद संभाला था. बतौर CIC अब उनका कार्यकाल 3 सालों का होगा.
तीन सदस्यीय समिति करती है चयन
जानकारी के मुताबिक CIC का चयन पीएम के नेतृत्व वाली तीन सदस्यीय समिति की ओर से किया जाता है. वर्तमान में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और गृह मंत्री अमित शाह इस समिति के सदस्य हैं. समिति ने यशवर्धन कुमार सिन्हा के अलावा पत्रकार उदय माहुरकर, पूर्व श्रम सचिव हीरा लाल सामारिया और पूर्व उप नियंत्रण एवं महालेखा परीक्षक सरोज पुन्हानी को भी सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दी थी.
आयुक्तों की संख्या बढ़कर 7 हुई
इन तीन सदस्यों के शामिल होने के बाद केंद्रीय सूचना आयोग में आयुक्तों की संख्या बढ़कर सात हो जाएगी. जबकि उनकी स्वीकृत क्षमता 10 है. आयोग में इस समय वनाजा एन सरना, नीरज कुमार गुप्ता, सुरेश चंद्र और अमिता पांडोवे अन्य सूचना आयुक्त हैं.
पूर्व पत्रकार रहे हैं उदय माहुरकर
पत्रकार उदय माहुरकर एक प्रमुख मीडिया संस्थान के साथ वरिष्ठ उप संपादक के तौर पर काम कर चुके हैं. वे गुजरात के महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय से भारतीय इतिहास, संस्कृति और पुरातत्वविज्ञान में स्नातक हैं. हीरालाल सामारिया तेलंगाना कैडर के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वे सितंबर में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के सचिव के तौर पर सेवानिवृत्त हुए थे. सरोज पुन्हानी, 1984 बैच के भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवा (आईएएएस) अधिकारी रहे हैं.
