दुकान पर चुइंग गम लेने आया युवक नाबालिग बच्ची काे अकेला देख कर उसे बुरी नीयत से दबाेच लिया। बच्ची के शाेर मचाने पर वह माैके से भाग निकला। घर से आई मां काे पीड़ित ने पूरी घटना बताई। जिसके बाद तमनार थाने पहुंच कर पीड़ित ने मां के साथ युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पेलमा गांव से आई एक महिला ने नाबालिग बच्ची के साथ शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी दुकान पर गांव का मनोज कुमार पटेल दाेपहर डेढ़ बजे के करीब चुइंग गम लेने पहुंचा। उस वक्त वह घर के अंदर थी उसकी बेटी दुकान पर थी। बेटी काे अकेला देख कर उसके साथ छेड़खानी करने लगा आैर जबरन हाथ पकड़ कर उसे दुकान से बाहर घसीट रहा था। इसी बीच बेटी ने शाेर मचाया ताे वह घर से बाहर आकर देखी ताे बेटी राे रही थी। उसने बताया कि मनाेज उसे पकड़ कर अश्लील हरकतें कर रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत और नाबालिग के कथन पर मनाेज पटेल के खिलाफ धारा 354 आईपीसी, 8 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
