छत्तीसगढ़ के रायपुर में बदमाशों ने सिविल लाइंस क्षेत्र से बुधवार देर रात एक कारोबारी के बेटे का अपहरण कर लिया। इसके बाद परिजनों से 40 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
- सिविल लाइंस क्षेत्र में देर रात की घटना, पुलिस देर शाम को करेगी मामले का खुलासा
रायपुर/ छत्तीसगढ़ के रायपुर में बदमाशों ने सिविल लाइंस क्षेत्र से बुधवार देर रात एक कारोबारी के बेटे का अपहरण कर लिया। इसके बाद परिजनों से 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस देर शाम इस मामले का खुलासा करेगी।
जानकारी के मुताबिक, शंकर नगर निवासी एक कारोबारी के बेटे सोहेल खान को बदमाशों ने अगवा कर लिया था। इसके बाद परिजनों के पास कॉल किया और फिरौती की रकम मांगी। इस पर परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया। शिकायत मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई।
वारदात में चार आरोपी शामिल होने की आशंका
सारी रात की गई कोशिशों के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि एक भाटागांव और दो को गरियाबंद से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में मौदहापारा निवासी अमीन अली, पीयूष रामचुरा और खमतराई निवासी फ्रांसिस मांझी शामिल है
