Friday, September 29, 2023


Homeछत्तीसगढ़रायपुररायपुर में फिर हुई चाकूबाजी, इस बार शराब लाने से मना करने...

रायपुर में फिर हुई चाकूबाजी, इस बार शराब लाने से मना करने पर तीन से चार युवकों ने किया एक अन्य युवक पर हमला.. घायल युवक अस्पताल में भर्ती…उपचार जारी….

पुलिस इस मामले में आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की तैयारी है।

  • दीनदयाल थाना इलाके में हुई वारदात, युवक को घायल कर भागे बदमाश

रायपुर शहर में फिर एक चाकूबाजी की घटना हो गई। इस बार विवाद शराब को लेकर हुआ है। घटना को तीन से चार अज्ञात युवकों ने अंजाम दिया और भाग गए। पुलिस को इनकी तलाश है। फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को तरूण देवांगन नाम का युवक घायल अवस्था में मिला। इसे अस्पताल ले जाया गया। अब इसका इलाज जारी है। अंबेडकर अस्पताल में डॉक्टर्स की निगरानी में तरुण को रखा गया है। इसके शरीर के कई हिस्सों पर चाकू के गहरे जख्म हैं।

घटना रायपुरा चौक के पास हुई। तरुण ने पुलिस को बताया कि घटना के वक्त उसके साथ खड़े नानु नाम के युवक को बाइक सवार तीन युवकों से शराब लाने को कहा। मैं इन लड़कों को नहीं जानता। मगर मैंने नानु को शराब लाने से रोका। इस बीच तीन में से एक मेरे पास आया और अपने पास रखे चाकू से मेरी छाती, जांघ और प्राइवेट पार्ट के पास कई वार किए। मैं बचने के लिए वहां से भागा और रायपुरा ब्रिज के पास गिर गया। इस बीच वो लड़के भाग गए।

इस सप्ताह ये 4 घटना, इन मामलों में 4 मौतें भी
रायपुर शहर में बीते रविवार से गुरुवार के बीच चाकूबाजी की 4 घटनाएं हो चुकी हैं। एक तीन मामलों में घायलों की मौत हो चुकी है। एक मामले में बुधवार को एक आरोपी ने खुदकुशी कर ली। खमतराई इलाके में एक युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में इलाके के तोरण चंद्राकर को पकड़ा । यह निगरानीशुदा बदमाश है। गिरफ्तारी के बाद कहने लगा, मृतक उसे डंडा दिखा रहा था,इसलिए उसका खून कर दिया। दूसरी घटना सोमवार की शाम धरसींवा के देवरी गांव में हुई।

रामलीला देखने आए दूसरे गांव के लड़कों को लौटने के लिए कहने पर भानु वर्मा नाम के युवक की हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने राकेश, डिगेश, योगेश, तातू राम नाम के बदमाशों को पकड़ा। और तीसरी घटना रविवार को पंडरी में हुई, इसमें घायल अमित गाइन की मौत हो गई और आरोपी अश्वनी ने बुधवार को पंडरी थाने में खुदकुशी कर ली। अब दीनदयाल नगर में चाकू के वार से अज्ञात आरोपियों ने तरुण नाम के युवक को घायल कर दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Related News

Most Popular