Saturday, April 1, 2023
Homeछत्तीसगढ़रायपुर: राजधानी पुलिस ने जुआ के अड्डे पे मारा छापा; 7 रईसजादों...

रायपुर: राजधानी पुलिस ने जुआ के अड्डे पे मारा छापा; 7 रईसजादों को 26 लाख नगद के साथ किया गिरफ्तार…

रायपुर 5 अक्टूबर 2020। राजधानी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुये 7 रईसजादों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से ताश पत्ती सहित 26 लाख रूपए नगदी भी जब्त की गयी है। सभी आरोपी मंदिर हसौद के एक फर्म हाउस मे जुआ खेल रहे थे।दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग मंदिर हसौद सिवनी स्थित फार्म हाउस में जुआ खेल रहे है। सूचना के बाद एसएसपी अजय यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुये सायबर सेल और मंदिर हसौद पुलिस की एक संयुक्त टीम बनाकर जांच के आदेश दिये। टीम ने देर शाम मुखबिर के बताये गये फार्म हाउस में छापामार कार्रवाई करते हुये 7 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये सभी जुआरी बड़े कारोबारी है। सभी के खिलाफ 337/2020 धारा 13 जुआ एक्ट और धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई।
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें सुनील जग्गी 45 वर्ष गुढ़ियारी, प्रकाश पाल 39 वर्ष खमतराई, गणेश शुक्ला 62 वर्ष देवेंद्र नगर, राकेश श्रीवास्तव 48 वर्ष भिलाई, दिलीप कुमार 40 वर्ष बेमेतरा, देवेंद्र साहू 30 वर्ष भाटापारा, देव कुमार 56 वर्ष पुरानी बस्ती शामिल है।

RO NO. Samvad 12338/11
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Related News

Most Popular