Monday, September 9, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाराशिफल 12 अक्टूबर 2020: कन्या राशिवालों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी और...

राशिफल 12 अक्टूबर 2020: कन्या राशिवालों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी और कुंभ शत्रुओं पर पड़ेंगे भारी, जाने अन्य राशियों के बारे में….

ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में हैं। चंद्रमा स्‍वग्रही होकर कर्क राशि में हैं। सूर्य सिंह राशि में हैं। बुध तुला, सूर्य कन्‍या राशि में हैं। वृश्चिक राशि में केतु हैं। गुरु धनु राशि में हैं। शनि मकर राशि में हैं और मंगल वक्री होकर मीन राशि में गोचर में हैं। ग्रहों की स्थिति ठीक चल रही है। जनमानस पहले से बेहतर स्थिति में है।

राशिफल-
मेष-
आपके ग्रहों की स्थिति ठीक है लेकिन लग्‍नेश के वक्री होने के नाते बचाव पक्ष कमजोर होगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यावसाय सही चल रहा है। हरी वस्‍तुओं का दान करें।

वृषभ-कार्य करने की क्षमता बहुत अच्‍छी हो गई है। सकारात्‍मक उर्जा का संचार हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार भी सही चल रहा है। हर दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। भगवान शिव की अराधना करें।

मिथुन-धन का आवक बना रहेगा। कुटुम्‍बीजनों में वृद्ध‍ि सम्‍भव है। वाणी पर नियंत्रण रखें। कुटुम्‍बीजनों से न उलझें। बाकी स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम,व्‍यापार सब अच्‍छा है। मां काली की वंदना करते रहें।

कर्क-चंद्रमा के स्‍वग्रही होने के कारण स्‍वास्‍थ्‍य और शुभता बढ़ेगी। सकारात्‍मक उर्जा का संचार होगा। लेकिन मंगल के वक्री होने के कारण प्रेम और व्‍यापार दोनों मध्‍यम स्थित में है। हनुमान जी की अराधना करते रहें।

सिंह-अकारण मन परेशान रहेगा। चिंतित बने रहेंगे। खर्च की अधिकता से परेशान रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल रहे हैं। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

कन्या-आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम,व्‍यापर सब ठीक रहेगा। गणेश जी की वंदना करते रहें। 

तुला-राजनीतिक, कोर्ट-कचहरी, सरकारी कामकाज में लाभ मिलेगा। व्‍यापारिक स्थिति पहले से बेहतर है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार में लाभ मिलेगा। शनिदेव की अराधना करें। कोई सफेद चीज का दान करें।

वृश्चिक-यात्रा का संयोग बन रहा है। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। भाग्‍यवश कोई काम होगा। धार्मिक अनुष्‍ठान होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम,व्‍यापार अच्‍छा है। मां काली की वंदना करते रहें।

धनु-स्थिति थोड़ी मध्‍यम है। चोट लग सकती है। परिस्थितियां अचानक प्रतिकूल हो सकती हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, व्‍यापार सही चल रहा है। प्रेम भी मध्‍यम है। केसर का तिलक लगाएं।

मकर-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। शादी तय हो सकती है। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात होगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम, व्‍यापार भी अच्‍छा चल रहा है। मां काली की शरण में बने रहें।

कुंभ-शत्रुओं की एक नहीं चल पाएगी। आपकी शरण में आएंगे। आप आगे बढ़ेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम,व्‍यापार सब अच्‍छा है। गणेश जी की वंदना करते रहें।

मीन-भावुक होकर कोई निर्णय न लें। क्रोध और अत्‍यधिक प्‍यार दोनों में सामन्‍जस्‍य बनाएं। प्रेम और व्‍यापार अच्‍छा है। स्‍वास्‍थ्‍य भी पहले से काफी सुधर चुका है। भगवान शिव की अराधना करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular