Monday, September 9, 2024
Homeदेश-विदेशराशिफल 12 नवंबर: कन्या राशि वालों का भाग्यवश बन सकता है कोई...

राशिफल 12 नवंबर: कन्या राशि वालों का भाग्यवश बन सकता है कोई काम, वृश्चिक राशि के जातकों को मिल सकता है शुभ समाचार, जानें अन्य राशियों का हाल

ग्रहों की स्थिति-सबसे पहले आप सभी को धनत्रयोदशी की बधाई। कामना है कि ईश्‍वर आपके जीवन को खुशियों से भर दें। पूरे दिन द्वादशी तिथि है। 6:31 बजे के त्रयोदशी तिथि लगेगी। धनतेरस में त्रयोदशी, धनत्रयोदशी कहते हैं। मेरे हिसाब से मुहूर्त 6:31 बजे के बाद का है। उसमें आप लग्‍नानुसार पूजा-पाठ, खरीदारी करें। यह आपके लिए बेहतर होगा। हमेशा आपको दिन में कभी न कभी त्रयोदशी मिल जाता था। इस बार शाम को त्रयोदशी मिल रहा है इसलिए इसके बाद का मुहूर्त माना जाएगा। ग्रहों की स्थिति के अनुसार राहु वृषभ राशि में हैं। शुक्र और चंद्रमा कन्‍या राशि में हैं। तुला राशि में सूर्य और बुध हैं। वृश्चिक राशि में केतु, धनु राशि में गुरु, मकर में शनि और मीन राशि में मंगल का गोचर रहेगा। ठीक-ठाक स्थिति कही जाएगी। थोड़ा मध्‍यम माना जाएगा। जरा बचकर पार करने की जरूरत है।

राशिफल-
मेष-
शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। स्थिति सुधार की ओर है लेकिन अभी भी स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम पर ध्‍यान देकर चलें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। पीली वस्‍तु पास रखें।

वृषभ-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। मन की चंचलता आपको कुछ परेशान कर सकती है। किसी खरा‍ब स्थिति में खड़ी कर सकती है। बाकी आप ठीक चल रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। मां काली की शरण में बने रहें।

मिथुन-भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी का अच्‍छा योग है। शुभता दिख रही है। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। पीली वस्‍तु का दान करना आपके लिए उचित रहेगा।

कर्क-थोड़ा ध्‍यान देने की जरूरत है। अतिशय से बचें। भाइयों-मित्रों के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से आप सही चलेंगे। कुछ नई योजना बन सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक कहा जाएगा। व्‍यापार और प्रेम मध्‍यम से बेहतर की तरफ है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह-मानसिक चंचलता पर नियंत्रण रखें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति अच्‍छी, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। कोई भी सफेद वस्‍तु काली मंदिर में दान करें।

कन्‍या-भाग्‍यवश कोई काम बनेगा। नायक-नायिका की भांति चमकते दिख रहे हैं। आपमें कुछ आकर्षण बढ़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम अच्‍छा, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल रहे हैं। कोई समस्‍या की बात नहीं है। हरी वस्‍तु पास रखें।

तुला-आभूषण, फैशन की चीजों पर खर्च से परेशान रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति अच्‍छी कही जाएगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल रहे हैं। शनिदेव की शरण में बने रहें।

वृश्चिक-आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। शादी तय हो सकती है। नवप्रेम का आगमन हो सकता है। बस स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। मां काली की शरण में बने रहें।

धनु-भाग्‍यवश कुछ काम बनेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय है। प्रेम की स्थिति थोड़ी मध्‍यम जरूर है। हरी वस्‍तु का दान करें।

मकर-यात्रा से लाभ हो सकता है। भाग्‍यवश कोई काम बनेगा। पूजा-पाठ में मन लगेगा। प्रेम की स्थिति मध्‍यम से बेहतर है। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। हरी वस्‍तु पास रखें।

कुंभ-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। आप पर कोई ऊंगली न उठे। अनायास कोई बात न हो जाए। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार ठीक चलेगा। गणेश जी की वंदना करें। उनका मंत्रोच्‍चारण करें। उनकी शरण में बने रहें।

मीन-जीवनसाथी से समीपता बढ़ेगी। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात होगी। बस चंचलता अधिक न हो जाए,ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अच्‍छा है।हरी वस्‍तु का दान करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular