Monday, September 9, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाराशिफल 24 अक्टूबर: सिंह राशि वालों का रुका हुआ काम चल पड़ेगा,...

राशिफल 24 अक्टूबर: सिंह राशि वालों का रुका हुआ काम चल पड़ेगा, धनु राशि के जातक न लें कोई रिस्क, जानें अन्य राशियों का हाल..

ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में हैं। शुक्र, कन्‍या राशि में प्रवेश कर चुके हैं। सूर्य और बुध तुला राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। धनु राशि में गुरु हैं। शनि और चंद्रमा मकर राशि में हैं। मंगल मीन राशि में है। ग्रहों की स्थिति थोड़ी और खराब हुई है। अब शुक्र भी नीच के हो गए हैं। सूर्य नीच के, शुक्र नीच के हैं। बुध और मंगल वक्री हैं। गुरु और शनि की स्थिति अच्‍छी है लेकिन उनका भी आज के दिन शनि का चंद्रमा के साथ मिलकर विषयोग बना हुआ है। चंद्रमा और शनि दोनों संक्रमित हो गए हैं। दोनों की स्थिति आज की अच्‍छी नहीं है। थोड़ा उलझन है। स्‍वास्‍थ्‍य और  वित्‍तीय स्थिति थोड़ी गड़बड़ रहेगी।

राशिफल-
मेष-
स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम में न उलझें। व्‍यावसायिक मामलों में न उलझें। राजनीतिक संकट या सरकारी तंत्र से कुछ परेशानियां, व्‍यावसायिक उलझन हो सकती हैं। शनिदेव की अराधना करें। शनिदेव से सम्‍बन्धित चीजें शनि मंदिर में अर्पित करें।

वृषभ-कर्म करने पड़ेंगे। मेहनत का फल मुश्किल से मिलेगा। इसका ध्‍यान देकर चलिए। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम और व्‍यावसाय मध्‍यम है। शनिदेव की अराधना करें।

मिथुन-परिस्थितियां थोड़ी प्रतिकूल हैं। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। बचाव पक्ष भी कमजोर है। शत्रु पक्ष हावी है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम में खटर-पटर हो सकती है। व्‍यावसाय आपका सही चल रहा है। पीली वस्‍तु का दान करें।

कर्क-जीवनसाथी या प्रेमी-प्रेमिका के साथ उलझनें बढ़ेंगी। स्‍वास्‍थ्‍य गड़बड़ है। प्रेम,व्‍यापार सब मध्‍यम चल रहा है। थोड़े दिनों की बात है। धैर्यपूर्वक पार करें। शनि तत्‍वों का दान करें। लाल वस्‍तु पास रखें।

सिंह-विरोधी परास्‍त होंगे। रोग,ऋण,शत्रु पर भारी पड़ेंगे आप। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। भगवान शिव की अराधना करें। उन्‍हें जल अर्पित करें।

कन्‍या-स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। मानसिक चंचलता बढ़ेगी आपकी। प्रेम की स्थिति ठीक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल रहे हैं। बस स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें और मानसिक चंचलता पर। शनिदेव की अराधना करें।

तुला-घरेलू चीजों को बहुत शांत होकर निपटाएं। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। रक्‍तचाप अनियंत्रित हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा,व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप धीरे-धीरे ठीक चल रहे हैं। पीली वस्‍तु दान करें। शनिदेव की अराधना करें।

वृश्चिक-पराक्रम रंग लाएगा। भाई-बंधुओं का साथ होगा। भाई-बंधु और दोस्‍तों की सेहत का ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। व्‍यापार ठीक ठाक है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी कही जाएगी। काली वस्‍तुओं का दान करें।

धनु-आर्थिक स्थिति कमजोर दिख रही है। कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक, प्रेम मध्‍यम,व्‍यापार में ध्‍यान देकर चलें। भगवान शिव का जलाभिषेक करें।

मकर-नरम-गरम बना रहेगा। पॉजिटिव-निगेटिव दोनों एनर्जी का बोध होगा। महसूस करेंगे आप। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार भी थोड़ा सा रिस्‍क लेने लायक नहीं है। मां काली की अराधना करें।

कुंभ-खर्च से परेशान रहेंगे आप।  स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। व्‍यापार मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति भी मध्‍यम है। रिस्‍क न लें। हरी वस्‍तु पास रखें। गणेश जी की अराधना करें।

मीन-रुका धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। मन परेशान रहेगा। प्रेम में भी उलझेंगे लेकिन व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलेंगे। काली वस्‍तुओं का दान करें। भगवान शिव को प्रणाम करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular