Saturday, October 5, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाराष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय समारोह 25 जनवरी को...

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय समारोह 25 जनवरी को…


कोरबा/राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय कोरबा में आयोजित किया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह में उत्कृष्ट निर्वाचकीय कार्य करने वाले शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों, संस्थाओं, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से चयनित बी.एल.ओ. तथा शासकीय-अशासकीय महाविद्यालयों के स्वीप कैम्पस एम्बेसडर छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जावेगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी. आर. ठाकुर ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती किरण कौशल की अध्यक्षता में शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय कोरबा में 25 जनवरी 2021 को सुबह 11 बजे से राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक कोरबा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, आयुक्त नगर पालिक निगम, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, तहसीलदार कोरबा एवं निर्वाचन से संबंधित समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular