- ड्राइवर शनिवार को शराब के नशे में खमतराई थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर में घुस गया था
- घटना से गुस्साए लोगों ने ट्रक को घेर लिया और चालक को नीचे घसीट लाए
छत्तीसगढ़ के रायपुर में शनिवार को शराब के नशे में धुत नगर निगम के ड्राइवर ने जमकर हंगामा मचाया। नशे की हालत में ड्राइवर ने सड़क पर खड़े कई वाहनों पर ट्रक चढ़ा दी। इससे गुस्साए लोगों ने ड्राइवर की जमकर पिटाई करने के साथ ही ट्रक में भी तोड़फोड़ की।

ट्रक एक एक्टिवा को टक्कर मारते हुए नाली में जा घुसा और रुक गया। इसके बाद लोगों ने ट्रक को घेर लिया और चालक को नीचे घसीट लाए। इसके बाद उसकी जमकर धुनाई की।
जानकारी के मुताबिक, नगर निगम जोन क्रमांक-1 का ड्राइवर शनिवार को शराब के नशे में खमतराई थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर में घुस आया। उसने वहां खड़ी बाइकों और एक्टिवा पर ट्रक चढ़ा दी। इस दौरान वहां खड़ीं दो महिलाएं और बच्ची बाल-बाल बच गए।

लोगों का गुस्सा इतने पर भी शांत नहीं हुआ तो उन्होंने ट्रक में भी तोड़फोड़ कर दी। आरोपी ड्राइवर और ट्रक नगर निगम जोन क्रमांक-1 की है।
एक्टिवा को टक्कर मार नाली में फंसकर रुका ट्रक
इस दौरान ट्रक एक दुकान के पास एक्टिवा को टक्कर मारते हुए नाली में जा घुसा और रुक गया। इसके बाद लोगों ने ट्रक को घेर लिया और चालक को नीचे घसीट लाए। इसके बाद उसकी जमकर धुनाई की। लोगों का गुस्सा इतने पर भी शांत नहीं हुआ तो उन्होंने ट्रक में भी तोड़फोड़ कर दी।
