Sunday, October 1, 2023


Homeछत्तीसगढ़कोरबाबीसीसी न्यूज़24: सेमरा में हाथियों का आतंक, 4 मकान को तोड़ा

बीसीसी न्यूज़24: सेमरा में हाथियों का आतंक, 4 मकान को तोड़ा

  • परिवार ने भागकर बचाई जान, ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर

 (बीसीसी न्यूज़24): वन मंडल कटघोरा के पसान रेंज में हाथियों का उत्पात जारी है। 46 हाथी अलग-अलग झुंड में घूम रहे हैं। शनिवार रात हाथियों ने पसान रेंज के सेमरा में 4 मकानों को तोड़ दिया। साथ ही धान की फसल को चौपट कर दिया। ग्रामीणों ने भागकर अपनी जान बचाई। वन विभाग की टीम हाथियों को खदेड़ने की बजाय मुनादी कर वापस लौट जाती है। पसान व केंदई रेंज में हाथी 2 साल से उत्पात मचा रहे हैं। अभी बाड़ी में मक्का व बाजरे की फसल लगी हुई है। इसकी वजह से हाथी गांव का रुख कर रहे हैं। ग्राम पंचायत बनिया में हाथियों ने एक भैंसा पर हमला कर घायल कर दिया था। साथ ही बालेश्वर सिंह, इंद्रप्रसाद, राजेश कुमार, महेन्द्र पाल, रामकुंवर, ईश्वर सिंह, तुलाराम, रघुवीर साय, बुद्धिमान सिंह, बिजेन्द्र सिंह, सूरज के धान की फसल को चौपट कर दिया था। केंदई परिक्षेत्र के ग्राम रोदे समेत आसपास गांव के लोगों ने हाथियों को खदेड़ दिया था। इसकी वजह से अब हाथी पसान क्षेत्र में उत्पात मचा रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Related News

Most Popular