Monday, March 20, 2023
Homeदेश-विदेशस्मृति ईरानी भी आई कोरोना की चपेट में; खुद ट्वीट करके दी...

स्मृति ईरानी भी आई कोरोना की चपेट में; खुद ट्वीट करके दी संक्रमित होने की जानकारी, बिहार की कई चुनाव रैलियों में हुई थी शामिल..कई दिग्गज नेता आये थे संपर्क में…

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा,”मेरी COVID 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जो भी लोग संपर्क में आए हैं उनसे अनुरोध है कि वह जांच करवाएं.”

- Advertisement -

स्मृति ने ट्वीट करते हुए कहा- इस बात का ऐलान करने के लिए शब्दों का चयन मेरे लिए दुर्भ है। इसलिए इसे साधारण रखते हुए कहती हूं कि मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है और उन लोगों से अनुरोध करना चाहूंगी जो मेरे संपर्क में आए हैं वे जल्द से जल्द अपनी जांच करवा लें।

स्मृति ईरानी बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की स्टार प्रचारक हैं और चुनाव कैंपेन के दौरान वह जोरदार तरीकों से विपक्षियों पर निशाना साधती आ रही हैं। इससे पहले, चुनाव प्रचार करते हुए बीजेपी के एक और स्टार प्रचार और पार्टी के सीनियर नेता शाहनवाज हुसैन रैली करते हुए कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। शाहनवाज हुसैन ने खुद कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी।

RO NO. Samvad 12338/11
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Related News

Most Popular