Sunday, April 2, 2023
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकलेक्टर हुई सख्त: हिदायत देने के बाद भी सड़कों की मरम्मत पर...

कलेक्टर हुई सख्त: हिदायत देने के बाद भी सड़कों की मरम्मत पर विभाग के अधिकारी नहीं दे रहे थे ध्यान..

- Advertisement -

कोरबा(बीसीसी न्यूज़24): कोरबा जिला के पुरे मार्ग की सिथति खराब है जगह-जगह बडे-बडे गड्ढे हो गए है जिससे छोटे वाहनों को निकालने में बडी कठिनाई होती है वही कोरबा जिला के चारो तरफ के मार्ग में बडे-बडे टेलरों हाइवा,माल व छोटे-बडे वाहनों एवं आमजनता का आना जाना कतार में लगा रहता है जिसको देखकर सोच कर मन में एक तरह की भय उत्पन्न हो जाती है कि कहीं ऐसे मार्ग की हालात मे कहीं कोई गंभीर दुर्घटना का शिकार न हो जाये ।

पिछले दिन पहले कोरबा कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने लोक निर्माण विभाग या संबंधित विभागों के उच्च अधिकारियों तथा ठेकेदारों को सडक मरम्मत करने को कहा था लेकिन मार्गो की मरम्मत अभी तक नहीं हुई है पिछले कुछ माह में इस कोरबा जिला के सड़को की मरम्मत के लिए कई करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च हो चुकी है, जो कुछ दिन की रिमझिम बारिश को सहन नहीं कर पाई और जहाँ जहाँ रिपेयरिंग किए थे वह उखड़ गई और फिर बडे-बडे पहले की भांति पुनः हो गए और कई करोड़ रुपये सरकार का पानी में बह गया। मरम्मत कार्य घटिया हुआ है, इस कोरबा जिले के महत्वपूर्ण मार्ग को जल्द से जल्द मरम्मत कर सुगम चलने लायक फिर बनाई जानी चाहिए ताकि सभी को राहत मिल सके। इस मार्ग पर प्रति दिन हजारों की सँख्या मे छोटे-बडे वाहनों एवं आमजनता का आना जाना होता है ताकि सभी को राहत मिल सके।

RO NO. Samvad 12338/11
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Related News

Most Popular