धमतरी 6 अक्टूबार 2020। करेंट की चपेट में आये बाप बेटे की दर्दनाक मौत हो गयी है। मामला धमतरी के मगरलोड थाना की है। शुक्लाभाठा निवासी खेमलाल साहू (52) ने बेटे जयप्रकाश साहू (9) के साथ सुबह में घर के बाड़ी में काम कर रहे थे। इस दौरान बाड़ी में बिजली का तार टूटा हुआ था, जिसकी चपेट में दोनों बाप बेटे आ गये। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी।
आशंका हैं कि पहले पिता करेंट के टूटे तार की चपेट में आया होगा, जिसे बचाने के लिये उसके पुत्र ने कोशिश की होगी। इस दौरान ये हादसा हुआ होगा। फिलहाला आसपास के ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया। इस हादसे की खबर के बाद से ही पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। वही एक ही परिवार से दो लोगों की मौत की खबर से पूरा परिवार सदमें में है।