Thursday, April 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा : उरगा पुलिस ने की मिसाल कायम ; नाबालिग लड़की से...

कोरबा : उरगा पुलिस ने की मिसाल कायम ; नाबालिग लड़की से रेप के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर 3 दिन में किया चालान पेश…

कोरबा : उरगा पुलिस ने नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में 03 दिवस में चालान पेश कर मिसाल कायम किया है, कोरबा जिले में यह पहला मामला है जब रिकॉर्ड समय मे माननीय न्यायालय में चालान पेश किया गया है। पुलिस महानिदेशक महोदय डी एम अवस्थी द्वारा महिलाओं पर घटित अपराधों में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपीगण को तत्काल गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय शीघ्र चालान प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए गए हैं। महानिरीक्षक बिलासपुर दीपांशु काबरा द्वारा रेंज के समस्त पुलिस अधीक्षकगण को पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा जारी निर्देश का पालन सुनिश्चित करने हेतु हिदायत दिया गया है।

पुलिस महानिर्देशक महोदय के निर्देश के पालन तथा प्रकरण की संवेदन शीलता एवम गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक मीणा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा कीर्तन राठौर के मार्ग दर्शन, नगर पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के पर्यवेक्षण एवम थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक लखन पटेल के नेतृत्व में प्रकरण में त्वरित विवेचना कर आरोपी को गिरफ्तार कर जल्द से जल्द चालान पेश करने के निर्देश दिए गए। दिनांक 04-11-20 को प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया, रिपोर्ट पर थाना उरगा में अपराध क्र-356/20 धारा 363 ,366,376,323, भा द वि .06 पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देशानुसार प्रकरण में त्वरित विवेचना करते हुए प्रकरण के आरोपी गोपी कुमार पाटले पिता हीरा लाल पाटले उम 25 साल सा. बुची हरदी थाना बलौदा जिला जां.चा. को 06 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है एवं आरोपी के विरुद्ध साक्ष्य संकलित कर 03 दिवस के भीतर माननीय न्यायालय में चालान पेश किया गया है। उपरोक्त प्रकरण के विवेचना में थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक लखन लाल पटेल व सउनि.राकेश गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular