Sunday, May 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा : कांग्रेस कार्यालय में जनसम्मान समारोह का किया गया आयोजन... कांग्रेस...

कोरबा : कांग्रेस कार्यालय में जनसम्मान समारोह का किया गया आयोजन… कांग्रेस सरकार के दो साल की गिनाई उपलब्धियां…

कोरबा :- प्रदेश में कांग्रेस सरकार के 02 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय टी. पी. नगर कोरबा में जनसम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
आयोजन स्थल में उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारी एवं सदस्यों को सम्बोधित करते हुए महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सफल नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने सफलतापूर्वक 02 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया है। इन दो वर्ष में प्रदेश में अनेक कार्य व योजना जनहित में लागु किया गया जिसका लाभ प्रदेशवासियों को प्रत्यक्ष रूप से मिलने लगा है।
सभापति श्याम सुंदर सोनी ने बताया कि इन दो वर्षों में राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गौ-धन न्याय योजना, नरवा-गरवा-घुरूवा-बाड़ी योजना, किसानों का कर्जा माफ, बिजली बिल हॉफ, वन अधिकार पट्टा, तेन्दु पत्ता संग्रहण, सामाजिक सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, गढ़ कलेवा योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, दाई-दीदी क्लीनिक योजना, पौनी पसरी योजना, राजीव गांधी स्वावलंबन योजना, गोकुल नगर योजना, मुख्यमंत्री पालिका बाजार योजना, मोर जमीन-मोर मकान योजना, ऐसे और भी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है और आम जनता को योजनाओं से लाभान्वित कराने का प्रयास किया जा रहा है।
जिला कांग्रेस के कार्यकारणी अध्यक्ष सत्येन्द्र वासन ने कहा कि प्रदेश सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य हम कार्यकर्ताओं को पूरा करना होगा तभी इन महत्वपूर्ण योजनओं का लाभ क्षेत्र की आम जनों को दे पाएंगे।
प्रदेश कांग्रेस सचिव सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और मंत्री परिषद के मंत्रीगण विधानसभा अध्यक्ष सभी मिलकर प्रदेश में प्रत्येक वर्ग के लिए प्रत्येक विभागों में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनओं के माध्यम से प्रदेश की जनता को सुविधाएं देने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शाहिदा कुरैशी, कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष प्रदीप पुरायणे ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर, राजीव गांधी संगठन के जिला अध्यक्ष राहुल यादव ने भी प्रदेश के मुख्यमंत्री व मंत्री परिषद के सदस्यों को बधाई देते हुए उनके द्वारा चलाए जा रहे योजनओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इस अवसर पर बच्चु मखवानी, सुखसागर निर्मलकर, प्रदीप राय जायसवाल, पालुराम, साहू, सीताराम चौहान, रामगोपाल यादव, राजेश यादव, गीता महंत, सीमा उपाध्याय, शशि अग्रवाल, गौरी चौहान, नफीसा हुसैन, मालती गबेल, लक्ष्मी महंत, प्रीति चौहान, अर्चना राखुंडे, सुमिता साहू, महेन्द्र पाल, सुनील त्रिपाठी आदि ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए प्रदेश सरकार के कार्यों की प्रशंसा की और शुभकामनाएं दी। 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular