Tuesday, May 7, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा- घेराबन्दी के बाद भी मौके से फरार हुए डीजल चोर...अलग-अलग जगहों...

कोरबा- घेराबन्दी के बाद भी मौके से फरार हुए डीजल चोर…अलग-अलग जगहों से सिर्फ 2 आरोपी गिरफ्तार

कोरबा(बीसीसी न्यूज़24)। जिला पुलिस अधीक्षक अभषेक मीना के निर्देश पर अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण और अंकुश लगाने कार्यवाही की जा रही है। गुरुवार को आईजी रतनलाल डांगी के कोरबा प्रवास के दौरान डीजल चोरों पर भी कार्यवाही हुई। इसी कड़ी में थाना दीपका अंर्तगत पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम चैनपुर रतिजा मेन रोड पुल के पास झाड़ियों के पीछे से दो संदिग्ध व्यक्तियों को छुपते पाए जाने पर घेराबंदी किया गया। एक व्यक्ति घेराबन्दी के बाद भी मौके से फरार हो गया तथा दूसरे को पकड़ा गया। उसने अपना नाम पुरुषोत्तम कुमार यादव पिता स्वर्गीय भुजबल यादव उम्र 30 वर्ष पता बगडबरी थाना बलौदा जिला जांजगीर का होना बताया जिसके निशानदेही पर झाड़ियों के पीछे से 12 नग नीले रंग का 35 लीटर वाली जरीक़ेन बरामद किया गया जिसमें प्रत्येक में 35-35 लीटर डीज़ल जुमला 420 लीटर डीज़ल कीमती करीबन 37380 रुपये जप्त किया गया। मौके पर कोई वाहन नहीं मिला जिससे डीजल का परिवहन करते।
इसी तरह कुसमुंडा थाना व सर्वमंगला चौकी पुलिस की संयुक्त घेराबन्दी में भी बाकी डीजल चोर भाग निकले, बस एक ही डीजल चोर हाथ लगा।कुसमुंडा खदान से कुछ लोगों द्वारा डीजल चोरी कर ले जाने की सूचना पर कुसमुंडा थाना स्टाफ ने पुलिस सहायता केंद्र सर्वमंगला के साथ मिलकर खदान बैरियर के आगे नहर रोड के पास घेराबंदी की। पुलिस के बताए अनुसार कुछ लोग उन्हें देखकर भागने लगे जिसमें से एक व्यक्ति को सेलवम बरई उर्फ चेलवा पिता रामदास बरई 35 वर्ष निवासी मोती सागर पारा को पकड़ा गया। वह अपने साथियों के साथ मिलकर 35-35 लीटर वाले कुल 22 जरकिन में 770 लीटर डीजल को खदान से चोरी कर बोलेरो कैम्पर क्रमांक सीजी 10 बी 2692 में भरने वाला था। वाहन क्रमांक सीजी 10 बी 2692 एवं 770 लीटर डीजल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। क्षेत्र के जानकार लोग इस तरह की कार्यवाही को खानापूर्ति बता रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular