Wednesday, April 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: जिले में कोरोना संक्रमितों का औसत रिकवरी रेट 76 प्रतिशत, सर्वाधिक...

कोरबा: जिले में कोरोना संक्रमितों का औसत रिकवरी रेट 76 प्रतिशत, सर्वाधिक 88 प्रतिशत करतला विकासखण्ड का… अब तक आठ हजार 581 पाॅजिटिव मिले.. छह हजार 524 स्वस्थ हुये…



कोरबा 28 अक्टूबर 2020/कोरबा जिले में इलाज की बेहतर सुविधा, जांच की अच्छी व्यवस्था और मेडिकल सुविधाओं के साथ-साथ प्रशासन की सजगता से कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की औसत दर 76 प्रतिशत है। जिले में अब तक आठ हजार 581 कोरोना संक्रमित मरीज रिपोर्ट हो चुके हैं जिनमें से दो हजार 894 ग्रामीण क्षेत्र से और पांच हजार 687 शहरी क्षेत्र के हैं। इनमें से इलाज के बाद छह हजार 524 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। अब तक जिले के 57 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है जिनमें से अधिकांश जिले से बाहर के कोविड अस्पतालांे में ईलाज के लिये भर्ती थे। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के निर्देश पर कोरबा जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिये अन्य जिलों से बेहतर व्यवस्थाएं की गयी हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में बीते दिन की स्थिति में कोविड-19 के एक हजार 999 सक्रिय प्रकरण हैं, जिनका इलाज जिले के विशेष कोविड अस्पताल सहित स्याहीमुड़ी के कोविड केयर सेंटर, होम आईसोलेशन और निजी क्षेत्र के विशेष कोविड केयर सेंटरों में चल रहा है। अब तक मिले पाॅजिटिव मरीजों और अस्पतालों में इलाज के बाद ठीक हुये मरीजों के हिसाब से करतला विकासखण्ड में रिकवरी रेट जिले मंे सबसे अधिक 88.15 प्रतिशत मिला है। पोड़ी-उपरोड़ा विकासखण्ड में बीते दिन तक 295 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है जिनमें से अभी तक इलाज के बाद 216 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। रिकवरी रेट के हिसाब से जिले मंे दूसरा स्थान कोरबा ग्रामीण क्षेत्र का है, जहां रिकवरी रेट 86.13 प्रतिशत है। कोरबा विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक 476 कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं जिनमें से 410 ठीक हो गये हैं। करतला विकासखण्ड में 802 कुल कोरोना मरीजों में से 707 अब तक ठीक हो चुके हैं। कटघोरा विकासखण्ड में मिले दो हजार 282 कोरोना मरीजों में से अब तक एक हजार 627 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गये हैं और कटघोरा विकासखण्ड मे रिकवरी रेट 71.29 प्रतिशत है। जिले में सबसे कम रिकवरी रेट प्रतिशत के हिसाब से कटघोरा विकासखण्ड का है। विकासखण्ड पाली में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 79.21 प्रतिशत है, जहां अब तक 640 कोरोना मरीजों में से 507 मरीज इलाज के बाद ठीक हुये हैं। कोरबा के शहरी क्षेत्रों में अब तक चार हजार 086 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान हुई है जिनमें से तीन हजार 057 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा में 295 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है, जिनमें से 216 मरीज ईलाज के बाद ठीक हो चुके हैं तथा रिकवरी रेट 73.22 प्रतिशत है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular