Friday, April 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: जिले में जारी है कोरोना मरीजों की तेज़ रफ़्तार; आज 231...

कोरबा: जिले में जारी है कोरोना मरीजों की तेज़ रफ़्तार; आज 231 नए संक्रिमितो के मिलने हुई पुष्टि,संक्रिमितो में 2 से 9 वर्ष के कुल 12 बच्चे भी शामिल, प्रशासन की मुस्तैदी के बाद भी नहीं थम रही मरीजों की संख्या…

कोरबा। कोरबा जिले में शुक्रवार को कोरोना के 231 नए संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में एक मोबाइल दुकान का संचालक  भी शामिल है। संक्रमितों में शहर से लेकर गांव क्षेत्र के 2 से 9 वर्ष के कुल 12 बच्चे भी शामिल हैं। शुक्रवार को कोसाबाड़ी, आरएसएस नगर, टीपी नगर, ग्राम चांपा, डीडीएम रोड तुलसीनगर, अग्रसेन चौक कोरबा, एमआईजी नगर विस्तार हेलीपेड रोड से 3 बच्चों सहित 4, बालको आवासीय कालोनी ग्राम पोड़ीउपरोड़ा, सीएसईबी कालोनी कोरबा, हाउसिंग बोर्ड बालको, भदरापारा, ग्राम झाबर, एनटीपीसी कालोनी, संजय नगर बालको, एमपी नगर, बांकीमोंगरा, इन्दिरा नगर कोरबा, कटघोरा वार्ड 8, ढेलवाडीह, ग्राम बिंझरा,ग्राम बतरा, सुमेधा, पाली, पोड़ी, ओमपुर, नेहरूनगर, जमनीपाली,बिंझवारपारा, बाता, मुढ़ाली, साडा कालोनी जमनीपाली, कावेरी विहार व कृष्णा विहार एनटीपीसी, पोड़ी-उपरोड़ा, पताढ़ी, चुइया, मुड़ापार कोरबा, शांतिनगर बालको, शिवाजीनगर, निहारिका, मानस नगर, राठौर बस्ती वार्ड 17, 15 ब्लॉक झरनापारा, गुप्ता गली कोरबा, दादर कोरबा, दर्री धनहर पारा, आनंद नगर सुराकछार, कृष्णा नगर कोरबा, आदर्श नगर व विकास नगर कुसमुण्डा, आईटीआई रामपुर, ग्राम तिलईभांठा, ढोढ़ीपारा, कांशीनगर, तुलसीनगर, जंगल कालोनी कोरबा, यादव मोहल्ला व रामनगर मुड़ापार, 100 बेड, पोड़ीबहार, बलगीखार, नेहरू नगर, दर्री, पुरानी बस्ती कोरबा, पथर्रीपारा, राताखार, ओमपुर रजगामार, बरबसपुर, दिव्य ज्योति स्कूल, ग्राम पोरहा, सीतामणी, ग्राम डंगनियाखार, शारदाविहार, इमलीडुग्गू सीतामणी, सीआईएसएफ बांकीमोंगरा, जंगलसाइड बांकीमोंगरा, मदरसा विकास नगर, डिंगापुर हाउसिंग बोर्ड, कोरबी-पाली, बलगी नगर, एसबीएस कालोनी, गजरा साइड, कुचैना बस्ती, ईरीगेशन कालोनी दर्री, रजगामार कालोनी, देवलापाठ करतला, खोडरी बस्ती, ज्योति नगर दीपका,परम मित्र नगर बतारी, ढेलवाडीह कालोनी, डिंडोलभाठा एनटीपीसी, उमरेली करतला, जपेली बस्ती, छातापाठ करतला, जामपानी, सलिहापारा वार्ड 15 चाकाबुड़ा, बीडीएम नगर जांजगीर, ग्राम कनकी, सुभाष ब्लॉक कोरबा, ग्राम सिंधिया, बांधाखार पाली, सिरकी पाली, सीएचसी पाली शासकीय आवास व ग्राम छिंदपानी से संक्रमित मिले हैं। 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular