Thursday, March 28, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: पुलिस ने बलात्कार मामले में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार; आए...

कोरबा: पुलिस ने बलात्कार मामले में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार; आए दिन फोन पर जान से मारने की धमकी दे रहा था आरोपी…

कोरबा। बढ़ते दबाव के बीच पुलिस ने बलात्कार के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कोरबा में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को रायपुर में राजा तालाब के पास स्थित रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया गया है। मामला कोरबा जिले के कटघोरा थानांतर्गत ग्राम कसनिया का है, जहां युवती को साल 2016 में पुरानी बस्ती निवासी हासिम खान पिता अकरम खान ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। इसके बाद आरोपी ने शादी करने का झांसा देते हुए लगातार तीन सालों तक शारीरिक संबंध स्थापित किया। युवती द्वारा शादी का दबाव बनाए जाने पर गत 3 दिसंबर 2019 को नोटरी के समक्ष शादी रचाया लेकिन तीन दिन बाद यानी 6 दिसंबर 2019 को शारीरिक एवं मानसिक यातना देते हुए संबंध विच्छेद कर लिया। पीड़िता के मुताबिक उसने शिकायत कटघोरा थाना में की, जहां आरोपी के विरुद्ध धारा 376, 417, 506, 342 भादवि एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 06 के तहत जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार किया व न्यायालय में पेश कर जेल भेजा।

जमानत पर जेल से छूटने के बाद आरोपी पीड़िता को बार-बार फोन कर गाली-गलौज व मारने- पीटने की धमकी देने लगा। इस बीच 22 जून 2020 की रात लगभग 10:30 बजे आरोपी युवती के घर घुसा और अकेलेपन का फायदा उठाकर बलपूर्वक शारीरिक संबंध स्थापित किया। पीड़िता ने 23 जून को कटघोरा थाना पहुंच कर लिखित शिकायत दी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने पर 1 जुलाई 2020 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर शिकायत कर न्याय की मांग की। इसके बाद आरोपी युवक के खिलाफ कटघोरा पुलिस द्वारा 26 अगस्त को धारा 376, 506 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया लेकिन अपराध दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार था। इधर पीड़िता का कहना है कि- ‘आरोपी आए दिन फोन पर जान से मारने की धमकी दे रहा था। धमकी से भयभीत पीड़िता ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि हासिम कभी भी उसके साथ अनहोनी घटना को अंजाम दे सकता है। यदि पुलिस एक सप्ताह के भीतर आरोपी को गिरफ्तार नहीं करती है तो वह आत्महत्या के लिए मजबूर रहेगी जिसकी सारी जवाबदारी पुलिस प्रशासन की रहेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular