Saturday, May 4, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: महापौर के टेबल में डामर और गिट्टी फेंकने पर नेता प्रतिपक्ष...

कोरबा: महापौर के टेबल में डामर और गिट्टी फेंकने पर नेता प्रतिपक्ष सहित अन्य भाजपा पार्षदों पर केस दर्ज…. घटिया सड़क निर्माण का जता रहे थे विरोध

कोरबा (BCC NEWS 24) – छत्तीसगढ़ में बीजेपी लगातार कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है। आए दिन बीजेपी अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस सरकार को घेर रही है। इस बीच भाजपा ने बुधवार को कोरबा की शहर सरकार (कोरबा नगर निगम में कांग्रेस का कब्जा है) के खिलाफ जमकर हल्ला बोला है। ये प्रदर्शन नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया। जहां विरोध प्रदर्शन करते हुए बीजेपी पार्षदों ने महापौर राजकिशोर प्रसाद के केबिन के टेबल पर चार बोरी सड़क की गिट्‌टी को ही पलट दिया है। बीजेपी ने निगम पर गुणवत्ताविहीन काम करने और डामर घोटाला करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर विपक्षी पार्षदों ने महपौर के इस्तीफे की भी मांग की है। इस मामले में कोरबा नगर निगम अधीक्षक रविंद्र कुमार मसीह ने रामपुर चौकी में जाकर नेता प्रतिपक्ष हितानन्द अग्रवाल, पार्षद रितु चौरसिया एवं अन्य के खिलाफ धारा 147,146.269, 270 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। इसकी जानकारी रामपुर चौकीप्रभारी मयंक मिश्रा द्वारा दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular