Wednesday, May 1, 2024
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़: जंगल में चल रहा था जुआ, 40 में से 7 ही...

छत्तीसगढ़: जंगल में चल रहा था जुआ, 40 में से 7 ही पकड़ में आए; 17 बाइक… कार और 85 हजार रुपए जब्त….

राखी के दिन कोटा थाना क्षेत्र में पटैता के जंगल में लाखों रुपए का जुआ चल रहा था। पुलिस के पहुंचते ही 40 में से अधिकांश जुआरी लाखों रुपए समेटकर भाग निकले। सिर्फ 7 जुआरी ही पुलिस के हाथ लगे। जिनसे 85 हजार रुपए नगदी व ताशपत्ती जब्त की गई। वहीं मौके से 17 बाइक और 1 कार भी बरामद हुई। कोटा पुलिस ने आरोपियों खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जिले के जंगल , रेस्ट हाउस , होटल और खेतों में रोजाना लाखों रुपए का फड़ चल रहा है। बाकायदा जुआड़ियों को पान – गुटखा और सिगरेट से लेकर शराब तक परोसी जाती है। वहीं खेल में किसी तरह की रुकावट ना आए इसलिए फड़ चलाने वाले पुलिस से बचने के लिए लगातार निगरानी रखने का काम करते रहते है। जुआरियों में से ही कोई सदस्य जब पुलिस से मुखबिरी करता है तब जाकर पुसी रेड मारती है।

पीछले 7 महीनों में जुआ सट्टा के 108 मामले हुए दर्ज

कोतवाली थाना4
सिविल लाइन थाना5
तारबहार थाना1
कोनी थाना3
सरकंडा थाना25
तोरवा थाना6
कोटा थाना9
तखतपुर थाना4
रतनपुर थाना3
सीपत थाना7
बिल्हा थाना2
हिर्री थाना1
मस्तूरी थाना12
चकरभाठा थाना5
सिरगिट्टी थाना15
सकरी थाना5
पचपेड़ी थाना1

जनवरी से लेकर 19 अगस्त तक के आंकड़े(2021)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular