Thursday, April 25, 2024
Homeकोरोनाछत्तीसगढ़ कोरोना न्यूज़: प्रदेश में मंगलवार को मिले 2246 नये मरीज; वहीं...

छत्तीसगढ़ कोरोना न्यूज़: प्रदेश में मंगलवार को मिले 2246 नये मरीज; वहीं पिछले चौबीस घंटों में 6 संक्रमितो की हुई मौत…जबकि 2017 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य हुए….

रायपुर । राजधानी रायपुर में तो कोरोना नियंत्रण में है, लेकिन रायगढ़ और कोरबा में बढ़ रहे कोरोना के आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी है। आज भी प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज इन्ही दो जिले से सामने आये हैं। रायपुर में आज 177 नये केस मिले हैं, हालांकि ये आंकड़े कल आये कोरोना मरीज से लगभग दोगुने ज्यादा है, लेकिन कोरबा और रायगढ़ में इससे भी कहीं ज्यादा मरीज मिले हैं। रायगढ़ में आज 206 और कोरबा में 223 नये मरीज आये हैं।

प्रदेश में आज 2246 नये मरीज मिले हैं, वहीं 6 लोगों की मौत भी हुई है। प्रदेश में अभी 21693 एक्टिव केस हैं। वहीं 2017 मरीज आज कोरोना से स्वस्थ्य हुए हैं। जिलों से आये आंकड़ों को देखें तो दुर्ग से 107, राजनांदगांव से 149, बालोद में 55, बेमेतरा में 46, कबीरधाम में 47, धमतरी में 68, बलौदबाजार में 83, महासमुंद में 50, गरियाबंद में 37, बिलासपुर में 73, जांजगीर में 184, मुंगेली में 20, सरगुजा में 40, कोरिया में 40, सूरजपुर में 66, कोंडगांव 52, दंतेवाडा में 58, सुकमा में 53, कांकेर में 100, बीजापुर में 32 मरीज नये मिले हैं।वहीं रायपुर, महासमुंद, कवर्धा, रायगढ़ में 1-1 और जांजगीर में 2 मौत हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular