Thursday, April 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़BCC NEWS 24: ढाई-ढाई साल के CM पद के फॉर्मूले पर मंत्री...

BCC NEWS 24: ढाई-ढाई साल के CM पद के फॉर्मूले पर मंत्री TS सिंहदेव का बयान, कहा- बंद कमरे में बात हुई है, जल्द आलाकमान लेगा फैसला

भोपाल। छत्तीसगढ़ में अभी ढ़ाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर पेच फसी हुई है. इसी बीच राजधानी भोपाल पहुंचे छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि ढाई-ढाई साल को लेकर आलाकमान फैसला लेगा, मामला उनके संज्ञान में है स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि बंद कमरे में जो बात होती है उसे सार्वजनिक नहीं करना चाहिए. हर दल में परिवर्तन की परिस्थिति बनी रहती है. पंजाब और त्रिपुरा में नेतृत्व परिवर्तन देखा. हाईकमान के स्पष्ट निर्णय लेने में थोड़ा इंतजार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का बदलाव हल्का काम नहीं है..

लखीमपुर खीरी नहीं जाने पर बोले टीएस सिंहदेव ने कहा कि भूपेश बघेल इसलिए गए हैं कि उन्हें यूपी का सीनियर ऑब्जर्वर बनाया गया है. मुझे जहां भेजा जाता है वहां मैं जाता हूं. उत्तर प्रदेश भेजा जाएगा तो जाऊंगा. छत्तीसगढ़ में मंत्रियों पर कांग्रेस विधायकों के सवाल उठाने पर उन्होंने कहा कि पार्टी में जो विवाद चल रहा है उसका जवाब छत्तीसगढ़ में पीएल पुनिया देंगे.

लखीमपुर खीरी में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मुआवजे की सियासत पर टीएस बाबा ने कहा कि यूपी में मुआवजा वहां की स्थिति के हिसाब से दिया गया. छत्तीसगढ़ के हिसाब से मुख्यमंत्री फैसला लेंगे वो समझदार हैं. छत्तीसगढ़ सरकार मुआवजा जो पहले देती थी उसे भी बढ़ाया गया है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular