Wednesday, May 22, 2024
Homeकोरोनाछत्तीसगढ़: निजी अस्पतालों में 50% से अधिक बेड कोविड मरीजों के लिए...

छत्तीसगढ़: निजी अस्पतालों में 50% से अधिक बेड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित, बढ़ाई जा रही ऑक्सीजन बेड की संख्या..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इसलिए राज्य शासन ने सभी निजी अस्पतालों के 50 प्रतिशत बिस्तर कोविड मरीजों के लिए आरक्षित करने का निर्णय लिया है.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में इसके तहत रायपुर जिले के निजी अस्पतालों के 5512 बेड में से 3531 कोविड मरीजों के लिए आरक्षित है. दुर्ग जिले के निजी अस्पतालों के कुल 1532 बेड में से 972 बेड कोविड मरीजों के लिए रखे गए हैं.

बिलासपुर जिले के 355 बेड में से 285 कोविड बेड के लिए रखे गए है. इनकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल में भी अपडेट की गई है. शेष जिलों में भी इसी प्रकार कोविड मरीजों के लिए बेड आरक्षित किए गए है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में बुधवार को कोरोना के 14 हजार 250 मरीजों की पहचान हुई है, जबकि 73 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं 2 हजार 529 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अब तक प्रदेश में 3 लाख 62 हजार 301 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 5 हजार 307 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 18 हजार 636 है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular