Thursday, April 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़जिला पंचायत अध्यक्ष ने एसडीएम के खिलाफ खोला मोर्चा; ज्ञापन देकर कलेक्टर...

जिला पंचायत अध्यक्ष ने एसडीएम के खिलाफ खोला मोर्चा; ज्ञापन देकर कलेक्टर से की हटाने की मांग..कार्यवाही नहीं होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी…

जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर और उनके साथी पंचायत प्रतिनिधियों ने एसडीएम पर कई आरोप लगाए हैं, पढ़िए पूरी खबर-

लोरमी (मुंगेली)। मुंगेली की जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर ने अन्य पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर लोरमी एसडीएम नवीन कुमार भगत को हटाने के लिए मोर्चा खोल दिया है। इस आशय का एक ज्ञापन कलेक्टर पीएस एल्मा को सौंपा गया है, जिसमें कहा गया है कि तीन दिनों के भीतर कार्यवाही नहीं हुई, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। ऐसा ज्ञापन 23 अक्टूबर को सौंपा गया है। ज्ञापन में लिखा गया है कि एसडीएम जनप्रतिनिधियों और आम जनता की शिकायतों पर कार्रवाई नहीं करते हैं। वे फोन भी नहीं उठाते हैं। आरोप है, वन अधिकार पत्र और पीडीएस की दुकानों के आवंटन में भ्रष्टाचार हुआ है। गांवों में अवैध शराब बिक्री जारी है। पटवारियों को छह दिन ग्राम पंचायत मुख्यालय में रहना चाहिए, जो रहते नहीं, क्योंकि वे तो अपने निजी कार्यालयों में व्यस्त रहते हैं।

जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर और उनके साथी प्रतिनिधियों का ज्ञापन के अनुसार यह मानना है कि इन सभी चीजों के लिए एसडीएम नवीन कुमार भगत जिम्मेदार है। इस शिकायत पर यदि कलेक्टर ने 3 दिनों के भीतर कार्रवाई नहीं की, तो उनका कहना है कि वे उग्र आंदोलन करेंगे। पढ़िए ज्ञापन-

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular