Wednesday, May 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाट्रक और पिकअप की टक्कर में ड्राइवर की मौत, 9 घायल; घर...

ट्रक और पिकअप की टक्कर में ड्राइवर की मौत, 9 घायल; घर के बाहर टहल रही महिला को कार ने कुचला…

छत्तीसगढ़ के कोरबा में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में महिला सहित 2 की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए। घायलों का प्राथमिक उपचार कराया गया है। - Dainik Bhaskar

छत्तीसगढ़ के कोरबा में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में महिला सहित 2 की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए। घायलों का प्राथमिक उपचार कराया गया है।

  • कटघोरा और गेवरा क्षेत्र में देर रात हुए हादसे, पिकअप सवार 2 की हालत गंभीर
  • पाली महोत्सव देख कर लौट रहे थे सभी, पिकअप में सवार थे 11 लोग

कोरबा/ छत्तीसगढ़ के कोरबा में शुक्रवार देर रात दो अलग-अलग क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में महिला सहित 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हुए हैं। पहला हादसा पिकअप और ट्रक की टक्कर के चलते हुआ है। इसमें पिकअप ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसमें सवार 9 लोग घायल हुए। जिसमें दो की हालत गंभीर है। जबकि दूसरे हादसे में घर से टहलने निकली महिला को कार ने कुचल दिया और दूसरी घायल हो गई।

कटघोरा में बरबसपुर में हुई टक्कर, दोनों घायल जिला अस्पताल रेफर
जानकारी के मुताबिक, पोंडी उपरोड़ा के ग्राम लैंगा से 11 लोग शुक्रवार को पिकअप से दो दिवसीय पाली महोत्सव देखने गए थे। वहां से लौटने के दौरान पेंड्रा रोड पर बरबसपुर के पास पहुंचे थी कि पिकअप तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में पिकअप चालक नरेश केशवानी की मौत हो गई। घायलों को कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

खाना खाने के बाद घर से बाहर टहलने निकली थी दोनों महिलाएं, एक का पैर फ्रेक्चर
वहीं दूसरी ओर गेवरा के NCH कॉलोनी निवासी चंद्रिका साहू और सुशीला उपलवार शुक्रवार रात करीब 10.30 से 11 बजे के बीच खाना खाकर बाहर टहल रही थीं। इसी दौरान ऊर्जा नगर में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के पास तेज रफ्तार कार ने सामने से टक्कर मार दी। दोनों महिलाओं को अस्पताल लेकर गए, वहां चंद्रिका साहू की मौत हो गई। जबकि सुशीला का पैर फ्रेक्चर हो गया है। हादसे के बाद कार चालक भाग निकला।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular