Sunday, April 28, 2024
Homeकोरोनादोबारा कोरोना हुआ तो इलाज मुफ्त, ट्रैकिंग के लिए बनेगा ई-कार्ड…

दोबारा कोरोना हुआ तो इलाज मुफ्त, ट्रैकिंग के लिए बनेगा ई-कार्ड…

रायपुर. यदि आप कोरोना संक्रमण की चपेट में दोबारा आ जाते हैं तो घबराने की आवश्यकता नहीं हैं। आपका इलाज पूरी तरह से निशुल्क किया जाएगा। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा यह फैसला लिया गया है।आयुष्मान भारत तथा खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत इलाज की यह प्रक्रिया चलेगी। इसके लिए विशेष ई-कार्ड बनाए जाएंगे। कार्ड बनने के बाद इसके माध्यम से कोरोना संक्रमित इन सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल ने बताया, कोरोना संक्रमितों की सुविधा में बढ़ोतरी करते हुए जिले में यह पहल की जा रही है। जिले में लगभग 16 हजार ऐसे मरीज हैं, जो कोविड अस्पताल अथवा कोविड केयर सेंटर में इलाज करा चुके हैं।

कर सकते हैं संपर्क

जिला स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा कोरोना संक्रमितों से संपर्क कर उनका ई-कार्ड तैयार किया जा रहा है। यह प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, लेकिन यदि कारणवश ई-कार्ड नहीं बन सका है तो मरीज खुद भी संपर्क कर अपना ई-कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए सभी जाेन में व्यवस्था की गई है। यहां अपना आधार कार्ड अथवा कोई भी शासकीय पहचानपत्र दिखाकर कार्ड बनवाया जा सकेगा। फिलहाल यह पहल सिर्फ रायपुर जिले में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए ही की जा रही है। कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मामले राजधानी में ही हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular