Thursday, April 25, 2024
Homeमध्यप्रदेशबीसीसी न्यूज़24 : मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव-कांग्रेस ने 9...

बीसीसी न्यूज़24 : मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव-कांग्रेस ने 9 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की; सुरखी से पारुल साहू को टिकट मिला, अब तक 24 नाम फाइनल हो चुके हैं

कांग्रेस ने रविवार को अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी। इसमें सुरखी से भाजपा के गोविंद सिंह के खिलाफ कांग्रेस ने पारुल साहू को मैदान में उतारा है।

  • कमलनाथ ने दिल्ली में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को लिस्ट सौंपी थी
  • अब सिर्फ चार सीटों के लिए उम्मीदवारों का चयन करना शेष रह गया है

बीसीसी न्यूज़24 : मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनावों को देखते हुए कांग्रेस ने रविवार को अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी। आज 9 उम्मीदवारों के नाम पार्टी ने तय कर दिए हैं। कांग्रेस से भाजपा में आए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के सामने पारुल साहू को उतारा गया है। वे राजपूत को टिकट दिए जाने से नाराज होकर कुछ दिन पहले ही कांग्रेस में शामिल हुई हैं। पार्टी अभी मुरैना समेत 4 सीटों के लिए कोई उम्मीदवार तय नहीं कर पाई है। पार्टी 15 दिन पहले 15 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर चुकी है। अब तक कुल 24 उम्मीदवारों के नाम तय हो चुके हैं।

यह लिस्ट दिल्ली से फाइनल हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इसके लिए दिल्ली गए हुए थे। वे एक सप्ताह में दो बार इस संबंध में दिल्ली जा चुके थे। हालांकि अभी भी चार सीटों पर उम्मीदवार तय होना है। भाजपा ने अभी तक एक भी प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि उनके उम्मीदवार तय हैं और प्रचार कर रहे हैं।

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट

सीटप्रत्याशी का नामजिला
जौरापंकज उपाध्यायमुरैना
सुमावलीअजब कुशवाहामुरैना
ग्वालियर पूर्वसतीश सिकरवारग्वालियर
पोहरीहरिबल्लभ शुक्लाशिवपुरी
मुंगावलीकन्हैया राम लोधीअशोकनगर
सुरखीपारुल साहूसागर
मांधाताउत्तम राज नारायण सिंहखंडवा
बदनावरअभिषेक सिंहधार
सुवासराराकेश पाटीदारमंदसौर

इन सीटों पर अभी उम्मीदवार तय होना बाकी

कई दिनों की कवायद के बाद रविवार को कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। अब तक कुल 24 उम्मीदवारों के नाम पार्टी तय कर चुकी है, लेकिन मेहगांव, बड़ामलहरा, मुरैना और ब्यावरा पर अभी नाम तय नहीं हुए हैं। यहां पर कई दावेदारों के होने के कारण लिस्ट तय करने में देरी हो रही है। इस बार भी पार्टी ने टिकट देते समय जातीय समीकरण के साथ अन्य कारणों को ध्यान में रखा है।

टिकट बंटवारे में फिर कमलनाथ की चली

पहली सूची में प्रत्याशियों के नाम तय करने में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की भूमिका अहम रही तो दूसरी लिस्ट में ही उनकी चली। नाथ ने टिकटों के बंटवारे के पहले दो निजी एजेंसियों और एक कांग्रेस पार्टी से सर्वे कराया था। इन तीनों सर्वे में जो नाम आए उन्हें टिकट दिया गया।

कांग्रेस की पहली लिस्ट

सीटप्रत्याशी का नाम
भांडेरफूल सिंह बरैया
दिमानीरविंद्र सिंह तोमर
अंबाहसत्यप्रकाश सिकरवार
गोहदमेवाराम जाटव
सांवेरप्रेमचंद्र गुड्‌डू
नेपानगररामसिंह पटेल
हाटपिपल्याराजवीर सिंह बघेल
आगर मालवाविपिन वानखेड़े
सांचीमदनलाल चौधरी
अनूपपुरविश्वनाथ सिंह
अशोक नगरआशा दोहरे
बमोरीकन्हैया लाल अग्रवाल
करैराप्रागीलाल जाटव
डबरासुरेश राजा
ग्वालियरसुनील शर्मा

उपचुनाव क्यों हो रहे हैं?

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मार्च में अपने 22 विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़ दी थी और भाजपा शामिल हो गए थे। इससे कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ गई थी। 20 मार्च को कमलनाथ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। 23 मार्च को शिवराज ने सीएम पद की शपथ ली थी। इसके बाद कांग्रेस के तीन और विधायक भाजपा में शामिल हो गए। इन सभी ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इससे 25 सीटें खाली हो गईं। वहीं, दो सीटें दो विधायकों के निधन की वजह से खाली हो गई थीं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular