Saturday, May 4, 2024
Homeकोरोनामहाराष्ट्र: 31मई तक बढ़ा लॉकडाउन...कोरोना के घटते मामलों के बावजूद राज्य सरकार...

महाराष्ट्र: 31मई तक बढ़ा लॉकडाउन…कोरोना के घटते मामलों के बावजूद राज्य सरकार ने लिया सख्त फैसला….

मुंबई। महाराष्ट्र में लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. राज्य कैबिनेट की बैठक में यह अहम फैसला लिया गया. वहीं महाराष्ट्र में 18 से 44 साल की उम्र के लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन भी फिलहाल रोका दिया जाएगा. अवेलबल वैक्सीन 45 साल से ज्यादा के लोगों को लगाई जाएगी. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने ये जानकारी दी.

लॉकडाउन को लेकर बुधवार को हुई एक अहम बैठक में राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे 31 मई तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था। आज हुई कैबिनेट बैठक के बाद राज्य से स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि बैठक में स्वास्थ्य विभाग और मंत्रालयों ने और 15 दिन के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का प्रस्ताव रखा। इस बारे मे अंतिम फैसला मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे लेंगे।बता दें कि मौजूदा लॉकडाउन की मियाद 15 मई को खत्म हो रही है। इससे पहले मंगलवार को ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने संकेत दिया था कि इस लॉकडाउन को और आगे बढ़ाया जा सकता है। राज्य में कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए उद्धव सरकार ने सबसे पहले 22 अप्रैल से एक मई तक लॉकडाउन जैसे बेहद कड़े प्रतिबंध लगाए थे। इसके बाद इन प्रतिबंधों को और कड़ा करते हुए इसे 15 मई तक बढ़ा दिया गया था।राज्य में इस लॉकडाउन का असर भी दिख रहा है। पिछले कुछ दिनों ने राज्य में कोरोना के मामले में लगातार कमी देखी जा रही है। बुधवार को पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण के 46,781 नए मामले आए और 816 लोगों की मौत हुई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,26,710 हो गई है। 24 घंटे के दौरान 58,805 मरीज कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज हो गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular