Saturday, April 20, 2024
Homeछत्तीसगढ़रायपुरराजधानी में नाइट कर्फ्यू खत्म, इतने बजे तक खोल सकेंगे दुकानें, कलेक्टर...

राजधानी में नाइट कर्फ्यू खत्म, इतने बजे तक खोल सकेंगे दुकानें, कलेक्टर ने जारी किया आदेश….

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना से स्थिति अब सामान्य होने लगी है। कोरोना से स्थिति संभलते ही अब बाजार को रात 10 बजे तक खोला जा सकेगा। कलेक्टर सौरभ कुमार ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। पहले रायपुर में सिर्फ रात 8 बजे तक ही दुकानों को खोलने की इजाजत थी, लेकिन अब दुकानों को 2 घंटे ज्यादा खोला जा सकेगा। वहीं नाइट कर्फ्यू को भी अब खत्म कर दिया गया है।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ कई जिलों में कंप्लीट अनलॉक का भी आदेश जारी हो गया है। राजनांदगांव, बालोद, जशपुर सहित कुछ अन्य जिलों में दुकानों को खोलने और बंद करने का प्रतिबंध हटा लिया गयाहै। हालांकि कई जिलों से वीकली लॉकडाउन का फैसला भी अब वापस ले लिया गया है।

हालांकि कुछ दिन पहले कोरबा में फिर से वीकली लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया था, वहीं धमतरी में भी रविवार की जगह मंगलवार को वीकली लॉकडाउन का निर्णय लिया गया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular