Friday, March 29, 2024
Homeछत्तीसगढ़रायपुर ड्रग्स केस: भाजपा नेताओं के साथ आरोपियों की फोटो वायरल; पूर्व...

रायपुर ड्रग्स केस: भाजपा नेताओं के साथ आरोपियों की फोटो वायरल; पूर्व मंत्री का बयान किसी के माथे में नहीं लिखा होता अपराधी, की सख्त कार्यवाही की मांग…..

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में ड्रग्स मामले को लेकर लगातार गिरोह का पर्दाफाश होने का मामले की परतें खुलती जा रही है। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में पुलिस ने ड्रग्स गिरोह में संलिप्त 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर बेनकाब किया है। इन 6 आरोपियों में बिलासपुर निवासी अभिषेक शुक्ला भी शामिल है, जिसका नाम राजनीतिक गलियारों से होने पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। यही वजह है कि आरोपी अभिषेक शुक्ला की फ़ोटो सोशल मीडिया में पूर्वमंत्री अमर अग्रवाल और बिलासपुर सांसद अरुण साव के साथ वायरल हो रही है। ऐसे में पूर्वमंत्री अमर अग्रवाल खुद को मीडिया में बयान और सफाई देने से कैसे रोक सकते हैं। इस पर टिप्पणी करते हुए पूर्वमंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि- छत्तीसगढ़ में ड्रग्स का मामला बड़ा ही संगीन है, इससे भावी पीढ़ियों को बचाने की जरूरत है। इन दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए सरकार स्वतंत्र है और वैसे भी किसी कार्यकर्ता के माथे पर नहीं लिखा होता है कि वो अपराधी है। वैसे भी आज कल सेल्फी युग चल रहा है, जिसमें कोई भी फ़ोटो क्लिक कर सोशल मीडिया में शेयर कर खुद को करीबी होना बता सकता है। रायपुर पुलिस ने जिस अपराधी अभिषेक शुक्ला को गिरफ्तार किया है, वो भाजपा पार्टी का सदस्य भी नहीं है। मैं बिलासपुर विधानसभा सीट में 20 साल का लगातार विधायक व छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार में 15 साल का मंत्री हूँ। इस कार्यकाल में ना मैं और ना ही भारतीय जनता पार्टी अपराधियों को संरक्षण देने में यकीन रखती है। मुझ पर पूरे छत्तीसगढ़ में कहीं कोई दाग नहीं लगा सकता। मैं उन सभी दोषियों के खिलाफ कानून संबंधी सख्त कार्यवाही की मांग करता हूँ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular