Friday, May 3, 2024
Homeछत्तीसगढ़रायपुररायपुर: बंद कमरे नाचती थी गर्ल फ्रेंड, उसपर चोरी के नोट उड़ाता...

रायपुर: बंद कमरे नाचती थी गर्ल फ्रेंड, उसपर चोरी के नोट उड़ाता था युवक, जुआ खेलने का भी है शौकीन…

  • रायपुर पुलिस ने स्टेट बैंक में हुई ढाई लाख की चोरी के मामले में पकड़ा था
  • भिलाई का रहने वाला ये युवक है पेशे से कंप्यूटर हार्डवेयर प्रोफेशनल

रायपुर के जय स्तंभ चौक स्थित एसबीआई बैंक के कैश काउंटर ढाई लाख चुराने वाले चोर को पुलिस ने भिलाई से गिरफ्तार किया। पूछताछ में जो बातें सामने आईं उसकी वजह से पुलिस अफसरों के चेहरे पर हैरानी थी और मुस्कान भी। चोर ने बताया कि उसे जुआ खेलने का शौक है। रायपुर में उसकी प्रेमिका रहती है। बंद कमरे में चोर की गर्ल फ्रेंड डांस करती थी और आरोपी उस पर रुपए लुटाता था। इस वजह से उसे करारे नोटों की जरुरत थी। इसलिए उसने रुपए चुराए। इस अय्याश चोर का नाम एन कृष्णा राजू रेड्‌डी है। करीब 6 दिन पहले रेड्‌डी ने रायपुर के एसबीआई के कैश काउंटर से ढाई लाख रुपए पार कर दिए थे। तब कैशियर का ध्यान वहां नहीं था। गुरुवार को इसे लेकर एएसपी लखन पटले ने कई अहम जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि यह चोरी से पहले पूरी रेकी कर लेता था। सारी जानकारी मिलने के बाद ही घटना को अंजाम देता था। रायपुर के स्टेट बैंक भी ये कई बार आकर सब कुछ देख चुका था। जानकारी मिली है कि साल 2011 में इसने भिलाई की एक ज्वेलरी शॉप में चोरी की थी। तब ये जेल भी गया था। इसके बाद साल 2019 में इसने राजनांदगांव के बैंक के कैश काउंटर से भी रुपए चुरा लिए थे। इन सब पर भी पूछताछ जारी है।

फर्जी सिम और परिचित की बाइक का उपयोग करता था
कृष्णा बैंक के कैश काउंटर की रैकी करने के बाद वारदात करता था। चोरी करने के दौरान वह फर्जी सिम लगाकर मोबाइल का उपयोग करता था। यहां तक कि बाइक भी दूसरे की होती थी। आखरी बार वर्ष 2019 में राजनांदगांव पुलिस ने केस दर्ज किया था। फरारी के दौरान वह सिविक सेंटर स्थित कम्प्यूटर हार्डवेयर दुकान में नौकरी करके फरारी काट रहा था। पुलिस को शंका है कि आरोपी ने रायपुर,राजनांदगांव और दुर्ग में कई अन्य वारदातें की है। उसकी गिरफ्तारी के बाद संभवत: चोरी के अन्य मामलों का खुलासा होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular