Monday, May 6, 2024
Homeछत्तीसगढ़रायपुररायपुर: रूई फैक्ट्री से उठते धुएं ने चंद मिनटों में ले लिया...

रायपुर: रूई फैक्ट्री से उठते धुएं ने चंद मिनटों में ले लिया लपटों का आकार, 4 दमकल गाड़ियों की मदद से बुझाई गई आग…

  • रायपुर के उरला इलाके में शनिवार की सुबह हुआ हादसा
  • करीब 30 मिनट तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

रायपुर के उरला इलाके में एक रुई फैक्ट्री में शनिवार की सुबह अचानक आग लगने की खबर मिली। टिकरापारा के फायर स्टेशन से फौरन दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। आग की स्थिति देख फायर स्टेशन से तीन और दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

कुछ देर के लिए इलाके की बिजली सप्लाई भी बंद किया गया था।

कुछ देर के लिए इलाके की बिजली सप्लाई भी बंद किया गया था।

भागकर बचाई जान
दिनेश कॉटन कंपनी नाम की इस रुई फैक्ट्री में आग लग गई थी। माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। हालांकि आग को बुझाए जाने के बाद अब जांच टीम इस कारण का पता लगा रही है कि आखिर आग लगने की वजह क्या है। चश्मदीदों ने बताया कि हल्का धुआं उठने के बाद ही फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारी भाग कर बाहर निकल गए थे। कुछ ही मिनटों में ही फैक्ट्री के पिछले हिस्से में रखे कच्चे माल में आग ने बड़ा रूप ले लिया। इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई। फिलहाल फैक्ट्री में कितना नुकसान हुआ इसका आकलन किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular