Wednesday, April 24, 2024
Homeदेश-विदेशराशिफल 2 नवंबर: आज चंद्रमा हैं राहु के साथ, बना रहे हैं...

राशिफल 2 नवंबर: आज चंद्रमा हैं राहु के साथ, बना रहे हैं ग्रहण योग, मेष राशि वाले धन का रिस्‍क न लें, जानें अन्य राशियों का हाल…

ग्रहों की स्थिति-तारीख के हिसाब यह थोड़ा महत्‍वपूर्ण दिन है क्‍योंकि तारीख दो है। महीने का जोड़ भी दो है और वर्ष में दो बार दो आया है। आज के दिन जो बच्‍चे जन्‍म लेंगे वे कला या फोटोग्राफी के क्षेत्र में कुछ अलग पहचान बना सकते हैं। चंद्रमा वृषभ राशि में हैं राहु के साथ, ग्रहण योग का निर्माण कर रहे हैं। पिछली बार जब चंद्रमा वृषभ राशि में आए थे तब मैंने आपको बताया था कि जबसे राहु वृषभ राशि में आए हैं तबसे लेकर अगले डेढ़ साल तक चंद्रमा उच्‍च के नहीं हो पाएंगे क्‍योंकि जब-जब उच्‍च के होंगे तब-तब राहु के साथ ग्रहण योग बनेगा। कन्‍या राशि में शुक्र है। तुला राशि में सूर्य और बुध हैं। मकर राशि में शनि हैं। मंगल मीन राशि में हैं। मंगल और बुध वक्री हैं। शुक्र और सूर्य दोनों ही नीच के हैं। ग्रहण योग इधर बना हुआ है। ग्रहों की स्थिति खराब है। सब कुछ को यदि सम्‍भाला है तो वो है सम्‍भालने में शनि और गुरु का स्‍वग्रही होना।

राशिफल-
मेष-धन भाव में ग्रहण योग बना हुआ है। ये मुख भाव, नेत्र भाव भी होता है। मुख रोग या नेत्र रोग से पीडि़त हो सकते हैं। कुटुम्‍बीजनों में किसी नकारात्‍मकता या बीमारी को लेकर आप परेशान हो सकते हैं। धन का कोई रिस्‍क न लीजिएगा। नुकसान की आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी मध्‍यम कहा जाएगा। बचकर पार करें। काली वस्‍तुओं का दान करें। अच्‍छा होगा।

वृषभ-उतार-चढ़ाव बना रहेगा। कभी बहुत नकारात्‍मक, कभी अचानक से सकारात्‍मक हो जाएंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार मध्‍यम है। बचकर पार करें। पीली वस्‍तुओं का दान करें। कोई काली वस्‍तु अपने पास रखें। अच्‍छा होगा।

मिथुन-चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। पार्टनरशिप में कोई विवाद, टकराव हो सकता है। खर्च, सिरदर्द या नेत्र विकार से परेशान हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा गुजरेगा। पीली वस्‍तु दान करें या चने की दाल किसी मवेशी को खिलाएं।

कर्क-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। लग्‍नेश ग्रहण योग बनाए हुए है। खराब स्थिति कही जाएगी। चंद्रमा का ग्रसित होना। थोड़ा बचकर पार करने की जरूरत है। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम,व्‍यापार तीनों खराब स्थिति में है। अवसाद ग्रस्‍त मन रहेगा। थोड़ा धैर्य के साथ चलिएगा तो आने वाला समय अच्‍छा हो जाएगा। पैनिक करने की जरूरत नहीं है। बजरंग बली को प्रणाम करते रहें। भगवान शिव का जलाभिषेक करें।

सिंह-शासन सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिल सकता है। कुछ भ्रामक स्थिति बनी रहेगी इसलिए बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं बन पाएगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से उतार-चढ़ाव का समय है। किसी गरीब व्‍यक्ति को फुटवियर (चप्‍पल या जूते) दान देना अच्‍छा रहेगा।

कन्‍या-भाग्‍यवश कुछ हो सकता है लेकिन मन अतिवाद से परेशान होगा। कोई बहुत ज्‍यादा धर्म-कर्म में जुड़ जाते हैं, कोई बिल्‍कुल नहीं जुड़ते। ये दोनों ही स्थितियां खराब होती हैं। गृहस्‍थ आश्रम में रहते हुए जितना जुड़ना चाहिए उतना ही जुडि़ए। अपने काम पर ध्‍यान दें। ईश्‍वर में आस्‍था रखें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति अच्‍छी और व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप ठीक चल रहे हैं।  गणेश जी की वंदना करते रहें।

तुला-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां अचानक प्रतिकूल हो सकती हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा और व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल रहे हैं। मां काली की वंदना करते रहें।

वृश्चिक-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। परिस्थितियां अचानक प्रतिकूल हो सकती हैं। उदर रोग से परेशान हो सकते हैं। व्‍यवसायिक तौर पर कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से मध्‍यम समय कहा जाएगा। काली वस्‍तु का दान करें।  

धनु-स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा लेकिन कोई बड़ी बात नहीं होगी। जितनी परेशानी होगी उससे ज्‍यादा आप सोच कर परेशान होंगे। प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलते रहेंगे। किसी गरीब को आवश्‍यकतानुसार दान करें, अच्‍छा होगा।

मकर-बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू,मैं-मैं का संकेत है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम ठीक नहीं है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप मध्‍यम से अच्‍छे की ओर जाएंगे। मां काली की वंदना करते रहें।

कुंभ-घरेलू सुख बाधित रहेगा। गृहकलह के संकेत हैं। सीने में विकार की आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से ठीक चलते रहेंगे। सफेद वस्‍तुओं का काली मंदिर में दान करना आपके लिए उचित होगा।

मीन-घोर पराक्रमी बने रहेंगे लेकिन किसी भी तरीके से आगे बढ़ने के बारे में सोचना अच्‍छा नहीं है। कर्मों में मिलावट से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सोच-समझकर आगे बढ़ें। अवसर जरूर मिलेगा। काली वस्‍तुओं का दान करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular