Friday, March 29, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबालाईवली हुड कॉलेज में प्लेसमेंट कैंप: 127 बेरोजगार युवाओं का चयन... पांच...

लाईवली हुड कॉलेज में प्लेसमेंट कैंप: 127 बेरोजगार युवाओं का चयन… पांच हजार से लेकर 12 हजार रूपए तक मिलेगा वेतन…

  • बैंक और अन्य वित्तीय प्रबंधन वाली संस्थाओं में कौशल परीक्षण के बाद जारी होगी सूची


कोरबा (BCC NEWS 24)/जिले के युवाओं को रोजगार प्रदान करने कोरबा जिले के लाइवलीहुड कॉलेज में आज रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में 700 से अधिक युवाओं ने विभिन्न निजी संस्थानों में रोजगार के लिए आवेदन और साक्षात्कार दिए। रोजगार मेले के माध्यम से कुल 655 पदों पर भर्ती की जानी है। आज दस्तावेज सत्यापन और कुछ संस्थानों द्वारा कौशल परीक्षण के बाद प्रारंभिक तौर पर 127 युवाओं का चयन रोजगार के लिए कर लिए गया है। बैंक और वित्तीय प्रकृति की संस्थाओं ने प्रारंभिक तौर पर योग्य उम्मीदवारों का चिन्हांकन भी किया है। इन उम्मीदवारों का कौशल परीक्षण और साक्षात्कार संस्थाएं अपने स्तर पर आयोजित करेंगी। इसके बाद इन संस्थाओं में काम के लिए अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन होगा। इस आधार पर रोजगार मेले के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की अंतिम संख्या भी बढ़ने की उम्मीद है।
जिले के 10वीं, 12वीं पास तथा स्नातक युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए लाईवलीहुड कॉलेज में आज प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया। 10 कंपनियों में विभिन्न पदों के लिए 713 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए और दस्तावेजों का सत्यापन किया। टाटा मोटर्स ने 15, गुड वर्कर ने 22, ब्लू डायमंड ने छह, आएफएलएस ने 37, कृष्णा ऑटो राइडर्स ने तीन, जेआईएफएसए ने 32 और लिवेंट स्किल ने 12 उम्मीदवारों का चयन किया। चयनित युवाओं को योग्यतानुसार पांच हजार से लेकर 12 हजार रूपए तक वेतन मिलेगा। रोजगार मेले में कुल 10 कंपनियां शामिल हुईं। इनमें सर्विस इंजीनियर, सेल्स ऑफिसर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, सेल्स पर्सन, कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव, सेल्स ऑफिसर, बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव, वर्कशॉप टेक्नीशियन, टीम लीडर, सेल्स कंसलटेंट, सी.आई. आई., फाइनेंसर पदों पर भर्ती के लिए युवाओं को अवसर दिया गया। रोजगार मेले में सिलाई मशीन ऑपरेटर, टेक्नीशियन, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रीशियन एंड फिटर, एम.आई.जी. वेल्डर पदों पर भी भर्ती हुई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular